लखीमपुर खीरी: व्यापारी पर लाठियां लेकर टूट पड़े दबंग...दुकान में घुसकर पीटा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जमीन विवाद की रंजिश में चार युवक एलआरपी चौकी के निकट स्थित कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान पर पहुंच गए और दुकान खोल रहे व्यापारी की लाठियों से जमकर पिटाई कर दी। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना के बाद इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने चार लोगों व कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायल व्यापारी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
शहर से सटे गांव छाउछ निवासी जगदीश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 7:53 बजे दुकान खोल ही रहे थे कि इसी दौरान राजेश वर्मा, रोहित, राजेश वर्मा का पुत्र निवासी चादांमाऊ पुरवा थाना फरधान और अनुज वर्मा निवासी छाउछ लाठी डंडे लेकर आ गए और उस पर हमला कर दिया। सभी ने उसकी लाठियों और डंडों से जमकर पिटाई की। शोर शराबा सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर आ गए। इस पर आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गए। उन्होंने बताया कि उनका जमीन को लेकर आरोपियों से पुराना विवाद चल रहा है। इसी बात की रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया।
वहीं दबंग अनुज गांव ने अंदर खड़े होकर परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। वायरल हुए वीडियो में दबंग जगदीश को हमलावर काफी बेरहमी से पीटते हुए दिख रहे हैं। घटना के बाद से पीड़ित सहित उसका परिवार डरा सहमा है। पीड़ित की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।