Kanpur में बैंक ऑडिट ऑफिसर की करंट से मौत, मकान की मरम्मत के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर, अमृत विचार। कोयलानगर स्थित स्वर्ण जयंती विहार में मकान मरम्मत कार्य के दौरान बैंक के ऑडिट ऑफिसर को करंट का झटका लगा। पड़ोसियों की मदद से ऑफिसर को क्षेत्र के नर्सिंगहोम, फिर रीजेंसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर रसिया में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बेटे व बेटी को दी गई है।
सेनपश्चिम पारा के स्वर्ण जयंती विहार में बैंक ऑडिट ऑफिसर 47 वर्षीय राजेश सिंह का मकान है, उनकी तैनाती ग्वालियर में थी। राजेश के परिवार में पत्नी अल्का जो उनके साथ रहती हैं, लेकिन बेटा यश व बेटी खुशी रसिया में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। राजेश सिंह इन दिनों स्वर्ण जयंती विहार स्थित मकान का मरम्मत कार्य करा रहे थे। रविवार सुबह करीब 11 बजे मिस्त्री कमरे में प्लास्टर की तराई कर रहा था। उसने कमरे में अंधेरा होने की बात कही तो राजेश ने बल्ब लगाने के लिए होल्डर पकड़, लेकिन होल्डर भीगा होने के कारण उन्हें तेज करंट का झटका लगा और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े।
मजदूर व मिस्त्री के शोर मचाने पर अल्का कमरे में पहुंची और पड़ोसियों की मदद से पति को क्षेत्र के नर्सिंगहोम फिर रीजेंसी ले गईं। जहां डाक्टरों मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा। राजेस की मौत पर खबर पाकर रसिया में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बेटा व बेटी घर के लिए निकल पड़े हैं। पड़ोसियों ने बताया कि मिस्त्री ने प्लास्टर की तराई के दौरान होल्डर पर भी पानी डाल दिया था, जिस कारण होल्डर छूते ही तेज झटका लगा।