Barabanki : अंडर-19 में बीडीसीए (बी) और अंडर-16 में बीडीसीए (ए) ने जीते मैच 

Barabanki : अंडर-19 में बीडीसीए (बी) और अंडर-16 में बीडीसीए (ए) ने जीते मैच 

लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ मैच

बाराबंकी : बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजन में लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। अंडर-19 वर्ग में बीडीसीए (बी) और अंडर-16 में बीडीसीए (ए) ने जीत हासिल की। अंडर-19 मैच में बीडीसीए (बी) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में 113 रन बनाए। टीम की तरफ से अभिजीत यादव ने 20 और मदन मोहन ने 12 रन का योगदान दिया। बीडीसीए (ए) के गेंदबाजों में रोहित, आयुष और नीरज कश्यप ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में बीडीसीए (ए) की टीम 16.3 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई। वैभव यादव ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। बीडीसीए (बी) के नवनीत ने 3 विकेट झटके। अंडर-16 मुकाबले में बीडीसीए (ए) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवर में 153 रन बनाए। आकर्ष परिहार ने शानदार 63 रनों की पारी खेली। बीडीसीए (बी) के दोनों शिवम यादव ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीडीसीए (बी) 30 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। अमन शुक्ला ने 28 रन बनाए। बीडीसीए (ए) के काव्यांश चौहान ने 2 विकेट लिए। मैच के दौरान बीडीसीए के सचिव चौधरी अहमद जावेद, संयुक्त सचिव अंकुर माथुर, जतिन चौधरी, सलेक्टर गौरव तिवारी और ऑब्जर्वर इरफान खान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Barabanki murder : माइनर में उतराता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका जातते हुए कार्रवाई की मांग