शाहजहांपुर: पति ने खाने को नहीं पूछा...पत्नी ने फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड

शाहजहांपुर: पति ने खाने को नहीं पूछा...पत्नी ने फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एक महिला ने सिर्फ इसलिए फांसी लगाकर अपनी जान दे दी क्योंकि उसका पति बिना पूछे खाना खा लिया करता था। मकान की गैलरी में कुंडे से साड़ी के फंदे से महिला का शव लटका हुआ मिला। खेत पर गए परिवार वाले लौटकर आए तो उसका शव लटका देखा। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार लिया। इधर मृतका के मायके वाले पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के भाई से जानकारी की। 

कलान थाना क्षेत्र के गांव रोहन नगला निवासी अशोक कुमार की शादी दो साल पहले 24 वर्षीय प्रीति निवासी मंशा नगला थाना मिर्जापुर के साथ हुई थी। रविवार की दोपहर बाद उसका पति और परिवार के अन्य लोग गेहूं की फसल की कटाई के लिए खेत पर गए थे। घर पर प्रीति अकेली थी। परिवार वाले शाम सात बजे खेत से घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। पति ने दरवाजा खटखटाया और दरवाजा नहीं खुला। पति मकान की छत से नीचे आया और देखा कि गैलरी में कुंडे से उसका शव साड़ी से लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को नीचे उतारा। 

इधर मृतका का भाई सुभाष परिवार वालों के साथ बहन की ससुराल पहुंच गया। मृतका के भाई सुभाष ने बताया कि अशोक ने दोपहर को फोन किया था कि प्रीति ने दो दिन से खाना नहीं खाया और काफी गुस्से में है। उसने प्रीति की बात उसकी मां से करायी है। प्रीति ने बताया कि उसके पति खाना खा लेते और हमको पूछते नहीं है। मां ने प्रीति को समझाया था। मृतका के भाई का कोई आरोप नहीं है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू
रामपुर: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले शिक्षामंत्री ने छात्र-छात्राओं को दिया आशीर्वाद