Kannauj; नामांकन में लापरवाही पर 1575 विद्यालयों से जवाब-तलब, प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के प्रवेश व पंजीकरण दिख रहे शून्य
प्राथमिक, जूनियर, कंपोजिट के साथ ही माध्यमिक विद्यालय व मदरसा भी शामिल

कन्नौज, अमृत विचार। शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं के प्रवेश में लापरवाही पर जिलेभर के 1575 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी हुए हैं। प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों से पूछा गया है कि प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण शून्य क्यों दिख रहे हैं।
इसे 15 अप्रैल तक सुधारा जाए, साथ ही बीईओ के माध्यम से जवाब भी दिया जाए। जिनको नोटिस जारी हुआ है उसमें परिषदीय स्कूलों के प्राथमिक, जूनियर व कंपोजिट विद्यालय तो हैं ही, मदरसा और माध्यमिक विद्यालय भी शामिल हैं जहां कक्षा 1 से 8 तक की भी कक्षाएं संचालित हैं। बीएसए संदीप कुमार ने प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के नवीन नामांकन एवं पंजीकरण शून्य वाले विद्यालयों की सूची भी जारी की है। कहा है कि संबंधित विद्यालयों की ओर से यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर नहीं किया गया है।
बच्चों के प्रवेश में शिथिलता बरती जा रही है जो विभागीय कार्यों के प्रति उदासीनता का घोतक है। प्रेरणा पोर्टल पर नवीन नामांकन व पंजीकरण शून्य होने के संबंध में प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण बीईओ के जरिए बीएसए के कार्यालय में मांगा गया है। निर्देश दिए गए हैं कि 15 अप्रैल तक नए नामांकन में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो संबंधित के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसका उत्तरदायित्व स्वयं का होगा।
किस ब्लॉक क्षेत्र में कितने शिक्षण संस्थानों से मांगा जवाब
विकास खंड इनको जारी नोटिस
छिबरामऊ 256
गुगरापुर 93
हसेरन 168
जलालाबाद 95
कन्नौज 182
सौरिख 200
तालग्राम 202
उमर्दा 349
कन्नौज नगर 30
नोट- संख्या में मदरसा व इंटर कॉलेज भी शामिल।
इन माध्यमिक विद्यालय व मदरसों को भी नोटिस
लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज
सुशीला देवी बालिका इंटर कॉलेज
मदरसा हाजी इलाही हाजीगंज
मुस्लिम मोहम्मदिया इंटर कॉलेज
जेपी बालिका इंटर कॉलेज
गोमती बालिका देवी इंटर कॉलेज
एसबीएस इंटर कॉलेज
केके इंटर कॉलेज
केएस हायर सेकेंड्री मकरंदनगर
केकेसीएन इंटर कॉलेज
मदरसा खैरूल आलमीन अल्लाह गंज
मदरसा अरबिया निसवान फैज ए आम
मदरसा अरबिया फैज ए आम स्कूल