छात्रवृत्ति योजना के तहत 361 बालिकाओं ने दिखाया दमखम

छात्रवृत्ति योजना के तहत 361 बालिकाओं ने दिखाया दमखम

हल्द्वानी, अमृत विचार: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नत छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सोमवार को सुबह 9 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालिका वर्ग के समस्त आयुवर्ग के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित किए गए। इस ट्रायल में 361 बालिकाओं ने दमखम दिखाया। 

ट्रायल में शामिल सभी प्रतिभागियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण बैटरी टेस्ट के माध्यम से किया गया। इस योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली बालिकाओं की पहचान कर उन्हें छात्रवृत्ति एवं खेल प्रशिक्षण के जरिए आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। यह चयन ट्रायल खेल विभाग, शिक्षा विभाग तथा चिकित्सा विभाग के समन्वय से जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत के निर्देशन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, नोडल अधिकारी शुभांगिनी साह, किशोर पाल, त्रिलोक जीना, महेश कपिल, महेश फर्त्याल, महेश बिष्ट, संजय वर्मा, राहुल पवार, कल्पित चौशाली, आनंद देव, किरण मौर्य, गोविंद लटवाल, देवेंद्र भट्ट, विमला रावत, संजय गैड़ा, जीतेन्द्र बिष्ट, राजेंद्र नेगी, तनुजा आर्य, रितिका जोशी, राहुल सिंह, त्रिलोक बिष्ट सहित आदि मौजूद रहे।