किसान नेता हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग, किसानों ने किया SP ऑफिस का घेराव

सिरसा। हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारू खेड़ा पर कातिलाना हमला करने के आरोपियों को गिरफ्तार न करने से खफा किसानों ने शुक्रवार को सिरसा में पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय का घेराव किया और उसके बाद धरना पर बैठ गए। किसान नेता भारू खेड़ा हमले में घायल हो गए जो उपचाराधीन हैं …

सिरसा। हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारू खेड़ा पर कातिलाना हमला करने के आरोपियों को गिरफ्तार न करने से खफा किसानों ने शुक्रवार को सिरसा में पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय का घेराव किया और उसके बाद धरना पर बैठ गए। किसान नेता भारू खेड़ा हमले में घायल हो गए जो उपचाराधीन हैं स्ट्रेचर पर लेटकर घेराव का साथ दिया।

ये भी पढ़ें- BJP का तंज, खड़गे ‘रिमोट’ से नियंत्रित होंगे कांग्रेस अध्यक्ष, होंगे कठपुतली साबित

इस दौरान पंजाब की किसान जथेबंदियों ने भी हिस्सा लिया। किसानों ने कहा कि अगर पुलिस ने आगामी छह अक्टूबर तक इस हमले के असली आरोपियों को नहीं पकड़ा तो सिरसा में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान किसान नेता भारू खेड़ा ने बताया कि उन पर 22 अगस्त को कुछ लोगों ने राह रोककर जानलेवा हमला किया, उसे प्राथमिक उपचार के बाद हिसार में दाखिल करवाया गया हमले में उसके दोनों पैर और एक हाथ टूट गया और गंभीर चोटें आई। मगर स्थानीय पुलिस राजनीतिक दखल के चलते हमलावरों को गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है।

इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए हरियाणा किसान मंच के जिलाध्यक्ष लक्खा सिंह ने कहा कि एक माह बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा असली आरोपियों को गिरफ्तार न करना और उसकी मंशा को दर्शाता है उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय पुलिस ने आगामी पांच अक्टूबर तब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो छह अक्टूबर से बड़ा आंदोलन होगा।

उन्होंने भारू खेड़ा के परिवार को मिल रही धमकियों के दृष्टिगत सुरक्षा मुहैया करवाने की भी मांग की। हरियाणा किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह बाबा ने कहा कि पुलिस किसान नेता भारू खेड़ा पर हुए कातिलाना हमले को पारिवार का मामला बताकर कार्रवाई से पीछे हट रही है उन्होंने कहा कि भारू खेड़ा की आज भी जान जोखिम में हैं वही उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकियां मिल रही इसके बावजूद पुलिस कोई कठोर कदम नहीं उठा रही।

पड़ोसी प्रांत पंजाब के किसान संगठन के मानसा जिलाधक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस भारू खेड़ा को अकेला न समझें जान को खतरा बढ़ता है तो दोनों राज्यों के किसान ईट से ईट बजा देंगे। पुलिस उपाधीक्षक साधु राम ने धरना दे रहे किसानों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाकी बचे हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- नए संसद भवन पर लगे ‘शेर’ आक्रामक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी में गेहूं खरीद के नए निर्देश, निर्धारित से अधिक स्टॉक मिलने पर क्रय केंद्र प्रभारी होंगे जिम्मेदार
बदायूं में तेज हवाओं और बूंदाबांदी से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता
लखनऊः फाइलों में खो गयी यूनिक नंबर आईडी योजना, 2018 में तत्कालीन एसएसपी लखनऊ ने लागू की थी स्कीम
भदोही: सड़क दुर्घटना के बाद दलित पर हमला, बंधक बनाकर पीटा
डेविड वार्नर ने एयर इंडिया की उड़ान में देरी पर जताई नाराजगी, बोले-जब पायलट नहीं है तो प्लेन में क्यों बिठाते हो?
CM Yogi के आगमन पर कानपुर में बदला रूट...यहां से होकर न गुजरें, बिठूर में भी यातायात प्रतिबंध