पीलीभीत: पीटीआर में शराब पीने और हंगामा करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, पांच गिरफ्तार
By Preeti Kohli
On
.jpg)
पीलीभीत, अमृत विचार: नशे की हालत में पीटीआर के निषेधित वन क्षेत्र में हंगामा करने वाले शहर के पांच लोगों पर शिकंजा कसा गया। सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस ने पांचों को पकड़ लिया और चालान कर कार्रवाई की गई।
इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन पांडेय ने बताया कि रविवार को वनकर्मियों से सूचना मिली थी कि पीटीआर के निषेधित क्षेत्र में कुछ लोग घूमकर एल्कोहल का सेवन कर रहे है। मना करने पर सभी ने अपशब्द कहते हुए उत्पात मचाया। इसके बाद भाग गए।
आरोपी मोहल्ला कुंवरगढ़ निवासी गौरव, राघव, रजत प्रजापति, मोहल्ला थान सिंह के निवासी सागर और सुमित को गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। हैड लाइन बनाकर दें कई सारी
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होल्ड पर...इंतजार के बाद समर्थकों को मिली मायूसी