लखीमपुर खीरी में गेहूं खरीद के नए निर्देश, निर्धारित से अधिक स्टॉक मिलने पर क्रय केंद्र प्रभारी होंगे जिम्मेदार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: गेहूं खरीद को लेकर शनिवार को कार्यशाला हुई। इसमें शासन की ओर से जारी निर्देशों के बारे में एडीएम ने सभी क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधकों एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता से लेकर क्रय केन्द्र प्रभारियों को जानकारी दी।
डिप्टी आरएमओ नमन पांडेय ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए सभी क्रय केन्द्र प्रभारी प्रातः 08 से रात 08 बजे तक उपस्थित रहकर अपनी उपस्थिति ई-पॉप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करेगें। इसके अलावा सभी अभिलेख दुरुस्त रखेगें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही किसानों से सम्पर्क कर उन्हें क्रय केन्द्रों पर फसल बेचने के लिए प्रेरित करें।
इसके अलावा नामित नोडल अधिकारी रोजाना केंद्रों का निरीक्षण कर गेहू खरीद करायेंगे।गेहूं स्टॉक की जांच जिला एवं तहसील स्तरीय जांच करेगी। निर्धारित मात्रा से अधिक गेहूं मिलने पर कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि जिले में 159 गेंहू क्रय केंद्र खुले हैं।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा