CM Yogi के आगमन पर कानपुर में बदला रूट...यहां से होकर न गुजरें, बिठूर में भी यातायात प्रतिबंध

CM Yogi के आगमन पर कानपुर में बदला रूट...यहां से होकर न गुजरें, बिठूर में भी यातायात प्रतिबंध

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन पर रविवार को प्रात: 8 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक कई मार्गों पर रुट डायवर्जन रहेगा। 

- शनिदेव मंदिर चुन्नीगंज, ग्वालटोली से आने वाले वाहन चुन्नीगंज चौराहा नहीं जाकर मकरार्वटगंज से छह बंगलिया चौराहा होते हुए जाएंगे।
- छह बंगलिया चौराहा, राजीव पेट्रोल पंप की ओर से आने वाले वाहन चुन्नीगंज चौराहा एवं भैरवघाट की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बृजेंद्र स्वरुप पार्क होते हुए चलेंगे।
- बकरमंडी ढाल-ईदगाह की ओर से आने वाले वाहन चुन्नीगंज चौराहा नहीं जाकर ऊंची सड़क या बजरिया चौराहा होते चलेंगे।
- परेड चौराहा-बड़ा चौराहा व एमजी कॉलेज की ओर से आने वाले वाहन चुन्नीगंज चौराहा नहीं जाकर सद्भावना चौराहा होते हुए जाएंगे।
- साइकिल मार्केट तिराहा-सद्भावना चौराहा की ओर से आने वाले वाहन लाल इमली चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

वीआईपी पार्किंग 

- चुन्नीगंज बस अड्डा पार्किंग (कन्वेंशन सेंटर कार्यक्रम) 
- जीआईसी ग्राउंड पार्किंग (चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन कार्यक्रम के लिए)

बिठूर में भी यातायात प्रतिबंध

- बिठूर महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली बसों को छोड़कर उन्नाव से बिठूर आने वाले एवं चौबेपुर से आने वाले भारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गंगा बैराज, यश कोठारी, मंधना होते हुए चलेंगे।
- बिठूर महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली बसों को छोड़कर यश कोठारी से भारी वाहन चुंगी चौराहा होते बिठूर नहीं जा सकेंगे। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में CM Yogi के आगमन पर ऐसी व्यवस्था, परिंदा भी न मार सके पर: 2000 जवान, 5 कंपनी PAC व ATS कमांडो तैनात