शाहजहांपुर में रेलवे के चोरी के पेड़ काटने वाले छह लोग गिरफ्तार, थाने पर हुआ हंगामा

शाहजहांपुर, अमृत विचार: रोजा और शाहजहांपुर के बीच रेल लाइन के किनारे रेलवे के छह पेड़ यूकेलिप्टिस के काटने के मामले में आरपीएफ ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो ट्रालियों में चोरी की लकड़ी बरामद की है। आरोपियों के गांव वाले और कुछ नेता लोग आरपीएफ थाना छुड़ाने के लिए पहुंचे और थाना के बाहर हंगामा किया। हंगामा करने वालों समझाकर शांत कराया। इधर आरोप है कि आरोपियों ने आरपीएफ के जवानों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।
मोक्षधाम रेलवे फाटक के निकट रेलवे की जमीन रेलवे के यूकेलिप्टिस के पेड़ लगे हुए थे। चार दिन पूर्व चोरों ने रात में छह पेड़ काट लिए थे और लकड़ी चोरी कर लिए थे। आरपीएफ को सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने सिपाहियों के साथ मौका मुआयाना किया और छह पेड़ कटे हुए थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पेड़ चोरी के काटने की रिपोर्ट दर्ज की थी।
आरपीएफ को शुक्रवार की रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि चोरी के यूकेलिप्टिस के पेड़ दो ट्रैक्टर-ट्रालियों में कही जा रही है। आरपीएफ के सिपाही खन्नौत पुल से पहले इंदिरानगर कालोनी रोड पर पहुंचे। सिपाहियों ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि चालक सिपाहियों ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।
सिपाहियों ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ लिया और चोरी के लकड़ी समेत थाना पर ले आए। पकड़े गए चोर अवनीश कुमार व प्रशांत शुक्ला निवासी आदर्शनगर कालोनी रोजा, सागर मिश्रा निवासी कटिया टोला थाना सदर बाजार, बादशाह निवासी सुईया बोझ थाना मैलानी जिला खीरी, महादेव निवासी महुआ मई थाना मैलानी जिला खीरी, राजपाल सिंह निवासी सरैया थाना मैलानी जिला खीरी है।
इधर देर रात कुछ नेता और गांव वालो आरपीएफ थाना पर पहुंच गए। नेताओं और गांव वालों ने आरोपियों को छुड़ाने के प्रयास में थाना पर हंगामा किया। इस दौरान जीआरपी के सिपाही भी आरपीएफ थाना पर पहुंच गए। आरपीएफ ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों का रेलवे एक्ट में चालान कर दिया है।
ये भी पढ़ें- UP IPS Transfer: राजेश द्विवेदी बने शाहजहांपुर के नए पुलिस कप्तान