कानपुर में CM Yogi के आगमन पर ऐसी व्यवस्था, परिंदा भी न मार सके पर: 2000 जवान, 5 कंपनी PAC व ATS कमांडो तैनात 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के बिठूर कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में 5 डीसीपी, 8 एडीसीपी और 18 एसीपी के साथ 2000 से अधिक जवानों का सुरक्षा घेरा मुस्तैद है। ड्रोन और रूफटॉप ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों के अलावा एटीएस, पीएसी और अग्निशमन दल भी मौजूद हैं।

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर उतरा। यहां से वह चुन्नीगंज स्थित नगर निगम के कन्वेंशन सेंटर रवाना हुए। पुलिस लाइन से चुन्नीगंज के बीच विभिन्न चौराहों व तिराहों पर बैरीकेडिंग की गई है। मुख्यमंत्री के फ्लीट मार्ग पर सुरक्षा कर्मी मुस्तैद है। 

चुन्नीगंज में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री बिठूर महोत्सव में हिस्सा लेने जाएंगे।  वहां खेल मैदान में बने हैलीपैड पर उतरेंगे। महोत्सव में सुरक्षा की जिम्मेदारी 5 डीसीपी, 8 एडीसीपी और 18 एसीपी के आलावा 40 एसएचओ सहित 2000 पुलिसकर्मी के जिम्मे होगी। इसके अलावा 5 कंपनी पीएसी और एटीएस कमांडो की विभिन्न प्वाइंटों पर ड्यूटी लगाई गई है। 

ये भी पढ़ें- LIVE CM Yogi पहुंचे कानपुर; कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो की परखेंगे तैयारी, नगर निगम ने चमकाया रूट

संबंधित समाचार