फेमस प्रकाशक नायर को गोल्डन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली। प्रख्यात प्रकाशक के. पी. आर. नायर को प्रकाशन के क्षेत्र में उनके 50 से अधिक वर्षों के योगदान के लिए फेडरेशन ऑफ पब्लिशर्स बुकसेलर्स एसोसिएशन (एफपीबीएआई) द्वारा गोल्डन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। नायर ने शनिवार को यहां एफपीबीएआई की 68वीं वार्षिक आमसभा के दौरान पुरस्कार प्राप्त किया। वह दिल्ली स्थित कोणार्क …

नई दिल्ली। प्रख्यात प्रकाशक के. पी. आर. नायर को प्रकाशन के क्षेत्र में उनके 50 से अधिक वर्षों के योगदान के लिए फेडरेशन ऑफ पब्लिशर्स बुकसेलर्स एसोसिएशन (एफपीबीएआई) द्वारा गोल्डन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

नायर ने शनिवार को यहां एफपीबीएआई की 68वीं वार्षिक आमसभा के दौरान पुरस्कार प्राप्त किया। वह दिल्ली स्थित कोणार्क प्रकाशक के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। कार्यक्रम के दौरान नायर ने कहा कि एफपीबीएआई द्वारा गोल्डन अवॉर्ड के लिए चुना जाना बेहद सम्मान की बात है।

मैं पुस्तक प्रकाशन क्षेत्र में बिताए 50 वर्षों को विनम्रतापूवर्क याद करता हूं। उन्होंने भारतीय प्रकाशन उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित किया कि किस तरह कागज तथा छपाई की बढ़ती लागत इसके अस्तित्व को खतरे में डाल रही है।

ये भी पढ़ें:-सत्य का जिसके हृदय में प्यार हो…एक पथ, बलि के लिए तैयार हो।

 

ताजा समाचार

जिम्नास्टिक प्रणति नायक का एफआईजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन, वॉल्ट फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
कानपुर में धागा गोदाम में लगी भीषण आग; ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाई...
कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद स्थानांतरण की सिफारिश
अलीगढ़: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद के बाद हिंसक झड़प, महिलाओं समेत आठ लोग घायल
शाहजहांपुर: बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा तक चलेगा 156 चिन्हित ई-रिक्शा, गैर-चिन्हित पर होगी कार्रवाई