ईमानदारी का उदाहरण, बस परिचालक और चालक ने चार लाख रुपये से भरा बैग यात्री को लौटाया

ईमानदारी का उदाहरण, बस परिचालक और चालक ने चार लाख रुपये से भरा बैग यात्री को लौटाया

कोटा। राजस्थान के कोटा में एक सरकारी बस में गलती से छूट गए चार लाख रुपयों से भरे एक बैग को परिचालक और चालक ने यात्री को लौटा दिया। झालावाड़ डिपो की बस के परिचालक रेहान खान (27) ने बताया कि देवली के निवासी एक व्यक्ति रामावतार सोनी, राजस्थान सड़क परिवहन निगम की बस से …

कोटा। राजस्थान के कोटा में एक सरकारी बस में गलती से छूट गए चार लाख रुपयों से भरे एक बैग को परिचालक और चालक ने यात्री को लौटा दिया। झालावाड़ डिपो की बस के परिचालक रेहान खान (27) ने बताया कि देवली के निवासी एक व्यक्ति रामावतार सोनी, राजस्थान सड़क परिवहन निगम की बस से लघुशंका के लिए उतरा था और गलती से दूसरी बस में चढ़ गया तथा अपना बैग भूलवश पिछली बस में ही छोड़ दिया।

खान ने बस चालक फारुख बेग (58) को बैग सौंप दिया जिसने उसमें से प्राप्त सामान की जानकारी का खुलासा किया तो उसे कई लोगों के फोन आए। बृहस्पतिवार को बेग को सोनी ने फोन कर यात्रा की पूरी कहानी बताई और बैग में रखे गए सामान और पैसों की सटीक जानकारी दी। उसने बस का टिकट और पहचान के कागजात दिखाए।

खान ने कहा कि बेग और सोनी ने भी एक दूसरे को पहचाना। झालावाड़ डिपो में प्रबंधक प्रतीक मीणा ने कहा, “कंडक्टर रेहान और चालक फारुख बेग ने ईमानदारी तथा कर्तव्य निर्वहन का प्रेरक उदाहरण पेश किया है और रामावतार सोनी अपना बैग वापस पाकर खुश है।”

ये भी पढ़े – बकरीद : ‘अल्लाह’, ‘मोहम्मद’ लिखे बकरों की कीमत लाखों में

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं
Bahraich News : तेंदुए के हमले में बालक की मौत, गेहूं के खेत में मिला क्षत विक्षत शव