Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद

Hardoi, Amrit Vichar : अतरौली थाना क्षेत्र से चोरी किए गए तीन साल के बच्चे को तेलंगाना से बरामद करने के दो िदन बाद ही हरदोई पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए तस्कर गिरोह के सदस्यों के खुलासे के बाद सीतापुर से चोरी कर बेचे गए बच्चे को हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से बरामद किया है। साथ ही गिरोह के वांछित सदस्य एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि बीते 21 फरवरी को अतरौली थाने के गौरी कला में अपनी मां के साथ मामा के तिलक समारोह में आए तीन साल का ऋतिक अचानक लापता हो गया था। परिजनों की तहरीर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने खोज शुरू की थी। एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में हरदोई पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत ऋतिक को तेलांगना से बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तस्कर अभय वर्मा, उमाशंकर व सोनिया उर्फ सुनीता को गिरफ्तार किया था। गिरफ्त में तस्कर गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ बताया कि उन्हीं के गिरोह ने 27 दिसंबर 2024 को सीतापुर के बिसवां से कार्तिक मौर्या और 10 फरवरी 2025 को वहीं के अटरिया थाना इलाके से आर्यन को चोरी कर सोनिया उर्फ सुनीता के हाथ बेंचा गया था।
ऋतिक को बरामद करने के बाद हरदोई पुलिस कार्तिक और आर्यन की बरामदगी के अलावा पूरे गिरोह की धरपकड़ करने के लिए वहीं से आंध्र प्रदेश पहुंची और वहां अतरौली पुलिस के अलावा कई थानों की पुलिस टीमों व सर्विलांस सेल, पुलिस लाइन की रिज़र्व टीम और पूर्वी जोन की स्पेशल टीम ने गुरुवार को आर्यन को आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी से बरामद कर िलया। साथ ही बच्चों की तस्कर पठान मुमताज़ उर्फ हसीना पत्नी पठान जानी निवासी अजीत नगर न्यू राज राजेश्वरी पेटा थाना अजीत सिंह नगर ज़िला विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश व विक्कोल बिजली पत्नी विक्कोल राजू उर्फ मोशे निवासी 158-वाटर टैंक वैदेही ईस्ट गोदावरी गडाला, आंध्र प्रदेश को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गिरोह की मास्टर माइंड शारदा फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जल्द ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगी।
हरदोई पुलिस ने इनपुट पर कार्तिक को ढूंढने में जुटी सीतापुर पुलिस
हरदोई पुलिस ने तेलांगना से ऋतिक और आंध्र प्रदेश से सीतापुर से चोरी हुए आर्यन को बरामद करने के बाद गिरोह की मास्टर माइंड शारदा को ढूंढने में जुट गई है, जबकि कार्तिक मौर्या का अभी तक कोई सुराग़ नहीं लगा है। एसपी ने बताया कि कार्तिक की तलाश के लिए सीतापुर पुलिस को इनपुट दिए गए हैं, उसी पर बच्चे की तलाश की जा रही है हालांकि हरदोई पुलिस बच्चा चोरों के गिरोह पर नज़रे गड़ाए हुए हैं।
ऐसे होती थी चोरी किए गए बच्चों की खरीद-फरोख्त
एसपी ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में जो सामने आया है, उसके मुताबिक गिरोह शादी-बारात हो या फिर भीड़-भाड़ वाले ठिकाने, वहां अकेले टहलते दिखाई देने वाले अकेले बच्चों को टाॅफी या चाकलेट का लालच देकर उन्हे चुराते थे। फिर बच्चों को दिल्ली ले जाकर ढाई से तीन लाख में सोनिया उर्फ सुनीता के हाथ बेंच दिया जाता था। उसके बाद आगे का सौदा खुद सोनिया उर्फ सुनीता करती थी, वह चोरी कर लाए गए बच्चों को 5 से 6 लाख में ऐसे लोगों के हाथ बेंच लेती थी जो बेऔलाद होते थे।
हरदोई पुलिस के ऊपर बरसाए गए सीतापुर के फूल
आर्यन की सही-सलामत वापसी की राह देख रहे उसके घर वालों को जैसे ही पता चला कि हरदोई पुलिस ने उसे आंध्र प्रदेश से ढूंढ निकाला है, इतना सुनते ही वह सारे यहां पहुंचे, हवाई जहाज से लाए गए आर्यन को गोद में उठा लिया, उसकी मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को अपने कलेजे से लगा लिया। उसी बीच एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार और पुलिस टीम पर फूल बरसाए जाने लगे। एसपी ने सकुशल अपने घर वालों के पास पहुंच चुके 3 साल आर्यन को फूलों की माला पहना कर उसे खूब दुलार किया।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं