बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह

बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह

लखनऊ, अमृत विचार। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के पीडियाट्रिक गैस्ट्रो क्लीनिक में बहुत से बच्चे पेट में दर्द की समस्या का इलाज कराने पहुंच रहे हैं। इन सभी बच्चों की पूर्व में हुई जांचों में भी कुछ निकलकर सामने नहीं आता। कई बच्चे तो ऐसे होते हैं जिनका चार-चार बार सिटी स्कैन हो चुका होता है, उसके बाद भी उनकी बीमारी का पता नहीं चलता है।

ऐसे में परेशान माता-पिता अपने बच्चों को इलाज के लिए एसजीपीजीआई लेकर आते हैं, लेकिन इलाज के लिए आने वाले इन बच्चों में कोई खास समस्या नहीं होती, उनका इलाज बहुत आसान होता है। यह जानकारी एसजीपीजीआई के डॉ. अजय ने अमृत विचार के साथ हुई बातचीत के दौरान दी है।

डॉ. अजय के मुताबिक, उनके पास पेट की विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे बच्चों में 50 प्रतिशत बच्चे पेट दर्द की समस्या के साथ इलाज के लिए पहुंचते हैं, इस समस्या को functional gastrointestinal pain कहा जाता है, लेकिन महज काउंसलिंग और कुछ सामान्य दवाओं से बच्चों को पेट के दर्द से राहत मिल सकती है। ऐसे बहुत से मामले हैं जिनमें बच्चों को इस बीमारी से राहत मिली है। उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले में गलत इलाज से बचने और समय पर उचित उपचार के लिए जनसामान्य के साथ-साथ चिकित्सकों के बीच जागरूकता की आवश्यकता है।

इसी आवश्यकता की पूर्ति के लिए संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज, लखनऊ का पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग 22 और 23 मार्च को लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स में विभाग के 17वें स्थापना दिवस समारोह के साथ-साथ तीसरे एसजीपीजीआई पीडियाट्रिक गैस्ट्रो क्लीनिक 2025 का आयोजन कर रहा है। देश भर और पड़ोसी देशों जैसे बांग्लादेश और नेपाल से लगभग 150 प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. विनीता हार्डिकर, प्रोफेसर पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, रॉयल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल (आरसीएच), मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया और आंत प्रत्यारोपण की प्रमुख इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

इन बीमारियों के इलाज पर होगी चर्चा
डॉ. अजय के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान टाइफाइड, डेंगू के कारण होने वाली हेपेटाइटिस, एक्यूट पैन्क्रियाटाइटिस, पेट दर्द, कब्ज, सीलिएक रोग, आईबीडी समेत कई बीमारियों पर विशेषज्ञ अपनी जानकारी साझा करेंगे, जिसका फायदा बच्चों के इलाज में मिलेगा।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जी को बताइए, हो जाएगा समस्या का समाधान, SGPGI के कर्मचारियों ने इस बार छात्रों के हित में उठाई आवाज