Kanpur: दोस्तों ने पत्थर से सिर कूंचकर की थी हत्या, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरों से हुई आरोपियों की पहचान, एक गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। गुजैनी थानाक्षेत्र में प्लॉट पर मिले युवक की शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरों से मिली फुटेज के आधार पर हत्या का खुलासा कर दिया। कैमरों की फुटेज न सिर्फ मृतक की शिनाख्त में मददगार रही बल्कि हत्यारोपियों का चेहरा भी साफ दिखाई दिया। पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन फरार लोगों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी है। हत्यारोपियों ने शराब पीने के बाद पत्थर से सिर कूंचकर युवक की हत्या की थी।
तात्याटोपे नगर के मयंक चौराहा के पास रोड किनारे खाली पड़े प्लॉट में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके पर साक्ष्य एकत्र कराए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों और दुकानदारों से पूछताछ की गई। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थो मृतक की पहचान गुजैनी थानाक्षेत्र के मर्दनपुर निवासी विशंभर नाथ ने राजेश माली उर्फ जहरीला के रूप में की। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत घटनास्थल के आसपास लगे 80 कैमरों की फुटेज चेक की गई।
पुलिस को फुटेज मिली जिसमें राजेश माली उर्फ जहरीला को चार लोग कंधे पर सहारा देकर लाते दिखाई दिए। जबकि जहरीला के पैर सड़क पर घिसटते दिखे। पुलिस ने फुटेज में दिख रहे शीलू उर्फ विश्वनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो शीलू पुलिस को टरकाता रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ में शीलू ने बताया कि उसने अपने साथी शनी और राजेश के साथ मिलकर जहरीला की हत्या की थी। एडीसीपी साउथ हत्या में शामिल सभी मृतक के दोस्त हैं।
वह लोग साथ-साथ मंडी में काम करते हैं और शाम को शराब पीते हैं। 18 मार्च की शाम भी सभी ने शराब पी। इसी दौरान जहरीला का तीनों से विवाद हो गया। तीनों ने मिलकर जहरीला की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। शव खाली प्लॉट में फेंककर तीनों फरार हो गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर भारी वस्तु से वार करने और हेड इंजरी की वजह से मौत की बात सामने आई थी। एडीसीपी ने बताया कि हत्यारोपी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। तीन अन्य फरार की तलाश की जा रही है।