मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
.jpg)
अमृत विचार, लखनऊ : मलिहाबाद थाना अंतर्गत मोहम्मद नगर तालुकेदारी में आम के बाग में ऑटो से किडनैप की गई महिला (32) की हत्या करने वाले दूसरे हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था। हालांकि देर रात को पुलिस ने उसके भाई दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। भाई दिनेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद से आरोपित हिस्ट्रीशीटर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस आरोपित के संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही थी।
भाई की गिरफ्तारी के बाद शहर छोड़ने की फिराक में था बदमाश
गौरतलब है कि 18 मार्च की रात वाराणसी से इंटरव्यू देकर आलमबाग बस अड्डे पर उतरी महिला (32) को सुरक्षित घर छोड़ने का हवाला देते हुए दुबग्गा के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार ने भाई दिनेश की मदद से ऑटो से किडनैप कर लिया था। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर भाइयों ने मिलकर मोहम्मद नगर तालुकेदारी के बाग में महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया था। नाकाम होने के बाद आरोपित भाइयों ने पीड़िता की पैजामी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
मामले को संज्ञान में लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने वारदात में शामिल दिनेश की गिरफ्तारी की थी, लेकिन भाई की गिरफ्तारी के बाद आरोपित अजय फरार हो गया था। वह शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। शुक्रवार देर रात करीब 9.30 बजे आरोपित बाइक से घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे घेर लिया। इसके बाद आरोपित पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। जबावी फायरिंग में अजय कुमार को गोली लग गई। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।