शामली: बंदरों के आतंक से BJP नेता की पत्नी की मौत, दूसरी मंजिल से गिरीं सुषमा चौहान

शामली: बंदरों के आतंक से BJP नेता की पत्नी की मौत, दूसरी मंजिल से गिरीं सुषमा चौहान

शामली। बंदरों के आतंक ने एक मौत को अंजाम दे दिया। इस आतंक के चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल चौहान की पत्नी और जिला पंचायत की पूर्व सदस्य सुषमा चौहान की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हुई है। मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे सुषमा चौहान मंदिर से पूजा करके लौट रहीं थी। तभी उन्होंने …

शामली। बंदरों के आतंक ने एक मौत को अंजाम दे दिया। इस आतंक के चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल चौहान की पत्नी और जिला पंचायत की पूर्व सदस्य सुषमा चौहान की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हुई है।

मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे सुषमा चौहान मंदिर से पूजा करके लौट रहीं थी। तभी उन्होंने देखा कि घर की दूसरी मंजिल पर बंदरों का झुंड बैठा है। सुषमा बंदरों को भगा रही थीं। इसी दौरान बंदरों ने उन पर झपट्टा मार दिया। जिससे सुषमा का संतुलन बिगड़ा और वो सीढ़ियों से फिसलकर सीधे फर्श पर आ गिरीं।

उनकी मौत की सूचना पर क्षेत्र में शोक छा गया। इसके साथ ही लोगों में गुस्सा भी देखने को मिला लोगों का कहना है कि कैराना कस्बे में बंदरों का आतंक बढ़ गया है, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

इस हादसे के बाद नगर पालिका ने बंदरों को पकड़वाने की कोशिश शुरू कर दी है। चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा की टीम से संपर्क किया गया था, टीम ने बताया कि वह अभी लखनऊ साइड में बंदर पकड़ रहे हैं, दो-तीन दिन बाद जब वह मथुरा वापस आएंगे तो फिर संपर्क करेंगे।