बरेली: हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा

बरेली: हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा

बरेली,अमृत विचार। एडीजी राजकुमार के दिशा निर्देशन पर आज जिले के सभी थानों में लोगों को जागरूक करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली, एडीएम सिटी, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, बरेली मय फोर्स एवं अमन कमेटी के सदस्यों के द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत …

बरेली,अमृत विचार। एडीजी राजकुमार के दिशा निर्देशन पर आज जिले के सभी थानों में लोगों को जागरूक करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली, एडीएम सिटी, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, बरेली मय फोर्स एवं अमन कमेटी के सदस्यों के द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए थाना किला क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक किला, अमन कमेटी के अध्यक्ष कदीर व वसीम बरेलवी व अमन कमेट के सदस्य आदि उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी आंवला दीपशिखा, एसडीएम आंवला, थाना प्रभारी भमोरा मय फोर्स द्वारा कस्बा भमोरा में कावड़ियों के जत्थे का स्वागत राष्ट्रीय ध्वज देकर किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज के साथ पुलिस एवं कांवड़ियों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।

क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम जनपद बरेली, प्रभारी निरीक्षक कैण्ट मय फोर्स द्वारा बुखारा रोड पर कांवड़ियों के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। कोतवाली मय फोर्स द्वारा कोतवाली क्षेत्र के चौपला चौराहा पर कांवड़ियों के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई।

प्रेमनगर थाना प्रभारी ने मय फोर्स द्वारा प्रेमनगर क्षेत्र के धर्मकांटा से त्रिमूर्ति पैलेस तक कावड़ियों के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। थाना प्रभारी बारादरी मय फोर्स द्वारा बारादरी क्षेत्र के बरेली कॉलेज से सैटेलाइट तक कावड़ियों के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई।

यह भी पढ़ें- बरेली: भरभराकर गिरी दीवार, दबकर पति-पत्नी की मौत, घर में मचा कोहराम