बरेली: ठगों ने गैस एजेंसी मालिक के खाते से उड़ाए 75 लाख रुपये

बरेली: ठगों ने गैस एजेंसी मालिक के खाते से उड़ाए 75 लाख रुपये

बरेली, अमृत विचार। गैस एजेंसी संचालक को ठगों ने पहले 75 लाख 60 हजार रुपये का लोन दिलवाया। फिर उससे ब्लैक चेक पर साइन कराकर रुपये उसके खाते में आते ही उड़ा लिए। पीड़ित ने एडीजी राजकुमार से इसकी शिकायत करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मीरगंज के मोहल्ला मेवात निवासी राजीव …

बरेली, अमृत विचार। गैस एजेंसी संचालक को ठगों ने पहले 75 लाख 60 हजार रुपये का लोन दिलवाया। फिर उससे ब्लैक चेक पर साइन कराकर रुपये उसके खाते में आते ही उड़ा लिए। पीड़ित ने एडीजी राजकुमार से इसकी शिकायत करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मीरगंज के मोहल्ला मेवात निवासी राजीव सिंह ने बताया कि उनकी शीशगढ़ के शाहपुर गांव में अभिनव भारत गैस नाम से एजेंसी हैं। उनका कहना है कि उन्हें व्यापार को बढ़ाने के लिए रुपयों की जरूरत थी। इसके लिए मीरगंज के ही रहने वाले दो युवकों ने उनसे संपर्क किया था। और उन्हें लोन दिलाने की बात कहीं थी।

दाेनों ने लोन के नाम पर उनसे जमीन के कागज और दो चेक उनके साइन कराकर ले लिए। छह मई को उनके खाते में 75 लाख 60 हजार का लोन पास हुआ और रुपया एकाउंट में पहुंच गया। आरोप है कि इसके अगले ही दिन सात मई को दाे चेक लगाकर आरोपियों ने पहले चेक में 25 लाख व दुसरे चेक से 50 लाख रुपये निकाल लिए।

इतनी बड़ी रकम दूसरे खातों में भेज दी गई। और पीड़ित से एक बार भी नहीं पूछा गया। राजीव सिंह का आरोप है कि बैंक के कर्मचारी या कोई अफसर भी ठगों से मिला हुआ है। पीड़ित ने शनिवार को एडीजी से मामले की शिकायत की है। इसके बाद एडीजी ने सीओ मीरगंज को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए है।

मीरगंज से एक पीड़ित ने ठगी की शिकायत की थी। उसके एकाउंट से धोखाधड़ी करके 75 लाख के लगभग रकम निकाली गई है। मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।—राजकुमार, एडीजी

ये भी पढ़ें-

बरेली: सावधान! स्मार्ट सिटी में सड़क पर फैली बजरी कर सकती है घायल