बरेली: ये है वोट डालने का जज्बा, आईसीयू में भर्ती होने के बाद भी डाला वोट, मेडिकल सुविधाओं के साथ पहुंचे मतदान केंद्र

बरेली, अमृत विचार। यूपी में के नौ जिलों में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इसमें बरेली की सभी नौ विधानसभाओं पर भी तेजी से वोटिंग हो रही है। मगर हर बार चुनाव में कुछ लोग ऐसे नजर आते है कि वह उन लोगों के लिए नजीर बन जाते है जो वोट डालने को …
बरेली, अमृत विचार। यूपी में के नौ जिलों में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इसमें बरेली की सभी नौ विधानसभाओं पर भी तेजी से वोटिंग हो रही है। मगर हर बार चुनाव में कुछ लोग ऐसे नजर आते है कि वह उन लोगों के लिए नजीर बन जाते है जो वोट डालने को लेकर जागरूक नहीं है। सोमवार को बरेली की बिथरी विधानसभा में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। बिथरी विधानसभा क्षेत्र के खाईखेड़ा पोलिंग बूथ पर बुरी तरह से घायल एक युवक व्हीलचेयर पर बैठकर नर्सिंग स्टाफ की मदद से वोट डालने पहुंचा। उसके बूथ पर पहुंचते ही लोग सिर्फ उसे ही देखने लगे। हालांकि वोट डालने के बाद वह दोबारा से वह आईसीयू में भर्ती हो गया।
एक्सीडेंट में हो गए थे घायल
दरअसल, खाईखेड़ा के रहने वाले राहुल पटेल का बीते दिनों एक जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया था। उनके सिर में बेहद गम्भीर चोट आई थी। जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। सोमवार को जब मतदान हुआ तो राहुल ने वोट डालने की इच्छा जाहिर की। कहा कि वह भी वोट डालना चाहते है। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से इजाजत ली जिसके बाद उन्हें पूरे मेडिकल सपोर्ट के साथ में पोलिंग बूथ तक भेजा गया।
मतदान के बाद दोबारा आईसीयू में हो गए भर्ती
राहुल अपना वोट डालने के बाद दोबारा से आईसीयू में भर्ती हो हो गए। उनके साथ उनकी देखभाल के लिए एक नर्सिंग स्टाफ को भी भेजा गया। जिसने बड़ी ही देखभाल के साथ राहुल को वोट डलवाया।
ये भी पढ़े-
Bareilly Election LIVE: अभी तक आधी बरेली ही वोट के लिए जागी, 3 बजे तक 50.87 फीसदी मतदान