बदायूं : डीपीआरओ कार्यालय के बाबू पर धन उगाही का आरोप, शुरू होगी जांच
धन उगाही का आरोप लगाने वाले सफाई कर्मियों ने डीएम से की शिकायत

बदायूं, अमृत विचार। जिला पंचायती राज विभाग में कार्यरत लेखाकार सफाई कर्मचारियों को अपने आवास पर बुलाकर धन उगाही कर रहा है। डीपीआरओ द्वारा मिले मलाईदार पटल पर कार्य करते हुए अन्य योजनाओं में भी उसके द्वारा घपला किया जा रहा है। यह आरोप लगाते हुए सफाई कर्मचारियों ने डीएम को समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायती पत्र सौंपा। साथ ही जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं डीएम ने भी बाबू के खिलाफ जांच करने के आदेश डीपीआरओ को दिए हैं।
ग्रामीण सफाई कर्मचारी के बैनर तले तमाम सफाई कर्मचारी कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में पंचायती राज कार्यालय में कार्यरत लेखाकार पर गंभीर आरोप लगाए। सफाई कर्मचारियों का कहना था कि लेखाकार पंचायती राज अधिकारी चहेता बना हुआ है। लेखाकार चहेता होने पर डीपाआरओ सरकारी आवास छोड उसके ही आवास में निवास कर रहे हैं। उसे कई मलाईदार पटल दे रखे हैं। जबकि नियमानुसार लेखाकार को लेखा संबंधी कार्य छोड़कर अन्य पटल न दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन डीपीआरओ ने उसे कई महत्वपूर्ण पटल दे रखे हैं।
सफाई कर्मचारियों का निलंबन बहाली सहित अन्य पटल दिया गया है। इसी के चलते लेखाकार द्वारा सफाई कर्मचारियों से अपने आवास पर बुलाकर अवैध धन उगाही की जाती है। सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि म्याऊं ब्लॉक क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से लेखाकार द्वारा रुपये लिए जाने की शिकायत डीपीआरओ से की गई। लेकिन उस शिकायत को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया। सफाई कर्मचारियों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर लेखाकार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया गया तो वह धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम ने डीपीआरओ को लेखाकार के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। शिकायत करने वालों में रामसिंह, छत्रपाल, सेवाराम, हरपाल, शैलेंद्र, मुनेंद्र सहित अन्य सफाई कर्मचारी शामिल रहे।
लेखाकार के संबंध में सफाई कर्मचारियों के द्वारा शिकायत डीएम से हुई है। इसकी जानकारी नहीं है। डीएम स्तर से शिकायत के संबंध में जो भी आदेश प्राप्त होंगे उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा। -यावर अब्बास, डीपीआरओ
ये भी पढ़ें - बदायूं: सेवा सुशासन तीन दिवसीय मेला का समापन, जनप्रतिनिधियों ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया