लखीमपुर खीरी: निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार: नगर के खुटार रोड स्थित मथुरा नगर मोहल्ले में एक निजी अस्पताल में बिजुआ थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव की एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधक, चिकित्सक, फार्मासिस्ट और कंपाउंडर साइन बोर्ड हटाकर अस्पताल में ताला लगाकर फरार हो गए। हालांकि, परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार करते हुए शव को घर ले गए।
बिजुआ थाना की मूड़ा सवारन चौकी क्षेत्र के फूलपुर गांव निवासी प्रवीण ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी कुशमा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर खुटार रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार को कुशमा की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उन्हें बाहर रेफर कर दिया। रास्ते में ही कुशमा की मौत हो गई। इसके बाद परिजन एंबुलेंस से अस्पताल लौटे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल सीएचसी के डॉ. अशोक बिहारी सिंह, फार्मासिस्ट विवेक शर्मा, सचिन और बीसीपीएम महिमा सिंह मौके पर पहुंचे। तब तक अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ साइन बोर्ड हटाकर भाग चुके थे। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया। क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार पांडे और उप निरीक्षक योगेश सिंह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने कार्रवाई से मना कर दिया और शव लेकर चले गए।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर टीम ने अस्पताल में ताला लगवा दिया। मौके पर न तो कोई स्टाफ मिला और न ही साइन बोर्ड। मृतका के परिजनों से भी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। चिकित्सा अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र में कई मानकविहीन अस्पताल संचालित हो रहे हैं, जहां अप्रशिक्षित चिकित्सक और स्टाफ के चलते प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के मामले बढ़ रहे हैं।यह संस्करण संक्षिप्त, स्पष्ट और वेबसाइट के लिए उपयुक्त है। भाषा को सरल और तथ्यों को व्यवस्थित रखा गया है।
यह भी पढ़ें- Milk Price Hike: इस राज्य में एक अप्रैल से दूध 4 रुपये प्रति लीटर होगा महंगा, जानें नया रेट