बरेली: परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी को लेकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा, गेट पर जड़ा ताला

बरेली: परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी को लेकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा, गेट पर जड़ा ताला

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को बीएससी कृषि के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव से नोकझोंक के बाद ताला डाल दिया। अधिकारियों के आश्वासन पर कार्यकर्ता शांत हुए। ये भी पढ़ें- बरेली: कटे हुए कनेक्शन की होगी निगरानी, जुड़ा मिला …

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को बीएससी कृषि के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव से नोकझोंक के बाद ताला डाल दिया। अधिकारियों के आश्वासन पर कार्यकर्ता शांत हुए।

ये भी पढ़ें- बरेली: कटे हुए कनेक्शन की होगी निगरानी, जुड़ा मिला तो लाइनमैन पर गिरेगी गाज

एबीवीपी के जिला सह संयोजक प्रद्युम्न गंगवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीएससी कृषि के परीक्षा परिणाम में 80 प्रतिशत छात्रों को फेल कर दिया गया है। छात्रों के परीक्षा देने के बाद भी उन्हें अनुपस्थित कर दिया गया है, जिससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बीएससी का परीक्षा परिणाम भी अभी आया नहीं है और अगले वर्ष के प्रवेश फार्म जारी कर दिए गए हैं।

छात्रों ने अपनी बातों को रखने के लिए कहा तो कुलसचिव वहां आए लेकिन छात्रों से नोकझोंक हो गई। जिससे आक्रोशित होकर कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के द्वार पर ताला डाल दिया और धरने पर बैठे गए। नारेबाजी शुरू कर दी। महानगर सह मंत्री श्रेयांश बाजपेयी ने कहा कि छात्रों की मांगें मानी जाएं नहीं तो आंदोलन किया जाएगा। कुलपति और कुलसचिव के आश्वासन पर कार्यकर्ता शांत हुए। जितेन्द्र कुर्मी ,माधव माहेश्वरी, शाहनवाज अंसारी, शशांक, सचिन, योगेश कुमार, कपिल, कुनाल, अंकुश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: डेंगू तेजी से पसार रहा पांव, अब तक 37 मरीज मिले ग्रसित