बरेली: डेंगू तेजी से पसार रहा पांव, अब तक 37 मरीज मिले ग्रसित

बरेली, अमृत विचार। जिले में तेजी से डेंगू पांव पसार रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में भी बुखार से ग्रसित मरीजों की संख्या आमदिनों की तुलना में बढ़ गई है। मंगलवार को आईडीएसपी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। शहरी क्षेत्र की तुलना …

बरेली, अमृत विचार। जिले में तेजी से डेंगू पांव पसार रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में भी बुखार से ग्रसित मरीजों की संख्या आमदिनों की तुलना में बढ़ गई है। मंगलवार को आईडीएसपी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। शहरी क्षेत्र की तुलना में देहात में डेंगू का प्रकोप अधिक है। देहात में डेंगू मरीजों की संख्या 37 तो शहरी क्षेत्र में ये आंकड़ा 13 है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कटे हुए कनेक्शन की होगी निगरानी, जुड़ा मिला तो लाइनमैन पर गिरेगी गाज

सीएमओ डा. बलवीर सिंह के अनुसार मंगलवार को 18 मरीज डेंगू से ग्रसित मिले हैं। जिनमें सबसे अधिक 12 रोगी मीरगंज ब्लाक के हैं, जबकि तीन नवाबगंज व अन्य रोगी शहरी क्षेत्र के हैं। सभी मरीजों की हालत स्थिर है। जिन इलाकों में मरीज मिले हैं, वहां टीमों को भेजा जा रहा है।

आठ ब्लाक के 20 गांव डेंगू की चपेट में
डेंगू फैलने के मामले में जिले के आठ ब्लाक के 20 गांव संवदेनशील श्रेणी में हैं। इसी के साथ शहर के नौ वार्ड भी ऐसे हैं, जहां लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। अभी तक जो मामले सामने आए हैं, वे इन्हीं गांव और वार्ड से मिले हैं। ब्लाक में पहले नंबर पर मीरगंज और नवाबगंज है तो दूसरे नंबर पर बहेड़ी और मुड़िया नवी बक्श है। कुल 50 मरीज डेंगू संक्रमित हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: आईटीआई में खाली सीटों पर सीधे प्रवेश पा सकते हैं अभ्यर्थी, जानें अंतिम तिथि