बरेली: कटे हुए कनेक्शन की होगी निगरानी, जुड़ा मिला तो लाइनमैन पर गिरेगी गाज

बरेली, अमृत विचार। बकाया बिजली बिल पर काटे जा रहे कनेक्शन की अब दोबारा से मुख्य अभियंता जांच करवा रहे है। जांच में अगर बकाया बिजली बिल पर काटा गया कनेक्शन जुड़ा पाया गया। तो संबंधित लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान में खुद मुख्य अभियंता के साथ अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और …

बरेली, अमृत विचार। बकाया बिजली बिल पर काटे जा रहे कनेक्शन की अब दोबारा से मुख्य अभियंता जांच करवा रहे है। जांच में अगर बकाया बिजली बिल पर काटा गया कनेक्शन जुड़ा पाया गया। तो संबंधित लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान में खुद मुख्य अभियंता के साथ अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और एसडीओ के साथ जेई भी फील्ड में उतरकर कटे हुए बिजली कनेक्शन को चेक करेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: एडीजी ने निकाला फ्लैग मार्च, त्योहारों को लेकर देखी पुलिस व्यवस्था

बिजली घर पर तैनात कुछ कर्मचारी पैसे लेकर बिल बकाया होने पर काटे गए कनेक्शन को दोबारा से जोड़ देते है। अब कटे कनेक्शन को चोरी से जोड़ने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बकाया बिजली का बिल जमा नहीं करने पर मंडल के बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिले में 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक 27 हजार 142 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए है।

अधिकारियों का कहना है कि बकाया बिजली का बिल जमा करने के बाद ही उपभोक्ताओं का कनेक्शन जोड़ा जाएगा। लेकिन देखा जाता है कि इलाके के लाइनमैन से सांठगाठ करके उपभोक्ता कटा हुआ कनेक्शन दोबारा से जुड़वा लेता है। जिसके चलते बिजली विभाग के राजस्व में भी वृद्धि नहीं हो पा रही है। अब बकाया बिल वसूली के साथ ही जिले में हो रही बिजली चोरी को रोकने के लिए अब मुख्य अभियंता भी चेकिंग करते नजर आएंगे।

बिजली विभाग की ओर से अभियान चलाकर जिन क्षेत्रों में कनेक्शन काटे गए हैं, उनकी जांच करने के लिए मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, एसडीओ और अवर अभियंता करेंगे। मुख्य अभियंता ने तेजी दिखाते हुए काटे गए कनेक्शनों की जांच शुरू कर दी है। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि बकाया बिजली बिल पर काटे जा रहे कनेक्शन की जांच की जा रही है। अगर कोई कनेक्शन बिना बिजली बिल जमा किए हुए जुड़ा मिलता है तो लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: आईटीआई में खाली सीटों पर सीधे प्रवेश पा सकते हैं अभ्यर्थी, जानें अंतिम तिथि