बरेली: महा वैक्सीनेशन अभियान में कई केंद्रों पर पसर रहा सन्नाटा

बरेली: महा वैक्सीनेशन अभियान में कई केंद्रों पर पसर रहा सन्नाटा

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद अधिक से अधिक लोगों को प्री-कॉशन डोज लगाई जा सके इसके लिए शासन ने रविवार को वैक्सीनेशन के महा अभियान का आदेश जारी किया। रविवार को कई स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा नजर आया। हालांकि रविवार को जिले में कुल 31756 लोगों को …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद अधिक से अधिक लोगों को प्री-कॉशन डोज लगाई जा सके इसके लिए शासन ने रविवार को वैक्सीनेशन के महा अभियान का आदेश जारी किया। रविवार को कई स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा नजर आया। हालांकि रविवार को जिले में कुल 31756 लोगों को प्री-कॉशन डोज लगाई गई।

सीबीगंज यूपीएचसी में वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार, जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ बलवीर सिंह और पीएचसी रामनगर में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, नंदौसी पीएचसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने मुफ्त प्रिकॉशन डोज मेगा कैंप का उद्घाटन किया।

रविवार को जिला अस्पताल स्थित बर्न वार्ड में बने वैक्सीनेशन केंद्र पर सुबह 11 बजे तक 10 लाेगों को ही टीका लगाया गया था। दोपहर 3 बजे तक कुल 20 लोग ही केंद्र पर वैक्सीनेशन कराने के लिए पहुंचे थे वहीं जिला महिला अस्पताल में बने केंद्र पर दोपहर दो बजे तक कुल 8 लोगों को डोज लगाई गई थी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 51 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 21 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 212 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और इसके अलावा गांव में 138 कैंप लगाए गए। एसीएमओ डॉ.अशोक कुमार एवं डीआईओ डॉ. प्रशांत रंजन ने कैंप के आयोजन के दौरान कई यूपीएससी, सीएचसी का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें- बरेली: कांवड़ियों और गैर समुदाय के बीच जमकर बवाल, पुलिस पर किया हमला, फाड़ी वर्दी

ताजा समाचार

Bulandshahr News | बुलंदशहर में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या.. किसने लिया बदला? Student Murder
Jhansi News | झांसी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्या.. पति-बॉयफ्रेंड क्यों बने कातिल? इलाके में दहशत
Kanpur: दोस्तों ने पत्थर से सिर कूंचकर की थी हत्या, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरों से हुई आरोपियों की पहचान, एक गिरफ्तार
Kasganj News | मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी कासगंज जेल से रिहा.. कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर रवाना
बदायूं : कंपनी के रुपये हड़पने को लूट की फर्जी सूचना, दो गिरफ्तार
संभल: श्री कल्कि धाम निर्माण के लिए शुरु हुई मिट्टी खोदाई, कमिश्नर ने किया भू उत्खनन कार्य का शुभारंभ