बरेली: नवाबगंज में डकैती के मामले में पुलिस ने ‘भूत’ को किया गिरफ्तार

बरेली: नवाबगंज में डकैती के मामले में पुलिस ने ‘भूत’ को किया गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। जिले के नवाबगंज में बीते छह सितंबर को जलीस अहमद के यहां डकैती हुई थी। जिसमें करीब 10 बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपए के जेवर के साथ एक चार पहिया गाड़ी को भी डकैती कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से …

बरेली, अमृत विचार। जिले के नवाबगंज में बीते छह सितंबर को जलीस अहमद के यहां डकैती हुई थी। जिसमें करीब 10 बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपए के जेवर के साथ एक चार पहिया गाड़ी को भी डकैती कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक आरोपी का नाम भूत है। स्थानीय लोग उसे भूत के नाम से जानते है। उसके असली नाम से इलाके में बहुत कम पहचान है। हालांकि उसका असली नाम फरमान बताया जा रहा है। मगर उसका भूत नाम कैसे पड़ा इस मामले में अभी तक लोगों ने कुछ नहीं बताया है।

पुलिस ने ढाई लाख रुपए समेत जेवर किए बरामद
मामले में गिरफ्तार हुए करीब 10 लोगों के पास से पुलिस ने करीब 2.5 लाख रुपए के साथ सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ डकैती कर ले गए कार बरामद नहीं हो सकी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि आरोपियों ने बीते छह सितंबर को पुरुषों और महिलाओं को अगल-अलग कमरे में बंधक बनाकर लूटपाटी की थी।

सरिया सीमेंट के अलावा प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते है जलीस
पीड़ित जलीस का सीमेंट-सरिया के अलावा आरा मशीन, गुड़ और प्रापर्टी डीलिंग का भी कारोबार है। बहगुल नदी के पुल के पास अपने खेत में बने दो-मंजिले मकान के ऊपरी हिस्से में उनका परिवार रहता है। नीचे सरिया-सीमेंट का गोदाम है। जलीस के मुताबिक छह सितंबर की रात करीब 12.30 बजे 12 नकाबपोश बदमाश पीछे की दीवार पर चढ़कर घर में घुस आए। घर में सो रहे जलीस, उनकी पत्नी मुन्नी, बेटे जावेद, जुबैद, छोटू और जावेद की पत्नी निशा व बहन हिना को जगाकर पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। बदमाशों ने इसके बाद दो घंटे लूटपाट की और जाते समय जलीस की कार भी ले गए।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: मामा-भांजे को बंधक बनाकर डाली डकैती, जेवर लूटने के बाद जेब से कुछ नहीं मिला तो जमकर की धुनाई, पुलिस ने चोरी में दर्ज किया मुकदमा