बरेली: मामा-भांजे को बंधक बनाकर डाली डकैती, जेवर लूटने के बाद जेब से कुछ नहीं मिला तो जमकर की धुनाई, पुलिस ने चोरी में दर्ज किया मुकदमा

बरेली: मामा-भांजे को बंधक बनाकर डाली डकैती, जेवर लूटने के बाद जेब से कुछ नहीं मिला तो जमकर की धुनाई, पुलिस ने चोरी में दर्ज किया मुकदमा

बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। फरीदपुर में सरकड़ा गांव के रहने वाले अरविंद के घर शुक्रवार देर रात करीब 9 नकाबपोश बदमाशों ने डकैती डाली। बदमाशों ने अरविंद और उसके मामा को पहले तमंचे के बल पर बंधक बनाया। बाद में घर में घुसकर जेवर-नकदी समेत सभी सामन लूटकर फरार हो गए। भागने से पहले बदमाशों ने …

बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। फरीदपुर में सरकड़ा गांव के रहने वाले अरविंद के घर शुक्रवार देर रात करीब 9 नकाबपोश बदमाशों ने डकैती डाली। बदमाशों ने अरविंद और उसके मामा को पहले तमंचे के बल पर बंधक बनाया। बाद में घर में घुसकर जेवर-नकदी समेत सभी सामन लूटकर फरार हो गए। भागने से पहले बदमाशों ने अरविंद और उसके मामा की जेब की भी तलाशी ली। मगर जब उनकी जेब में कुछ नहीं मिला तो बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई की। जिसके बाद सभी फरार हो गए। मामले में पुलिस चोरी में मुकदमा दर्ज कर किया है।

घर के अंदर पत्नी और बहन सो रही थी
पीड़ित अरविंद ने बताया कि शुक्रवार रात वह अपने मामा के साथ सो रहा था। रात करीब 12 बजे करीब 9 नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आए। उन्होंने पहले अरविंद को उठाया। बाद में तमंचा लगाकर दोनों को बंधक बना लिया। फिर घर का दरवाजा खुलवाने के लिए कहा। घर के अंदर अरविंद की पत्नी, बच्चे और उसकी बहन सो रही थी। अरविंद की आवाज सुनने के बाद उन्होंने दरवाजा खोल दिया। जिसके बाद सभी बदमाश घर में घुस गए और सबसे पहले सेफ का लॉकर खोलकर उसमें रखे करीब 1.5 लाख के जेवर लूट लिए। इसके बाद उसमे रखा कैश भी निकाल लिया। लूटने के बाद उन्होंने अरविंद और उसके मामा की जेब को भी खंगाला। दोनों की जेब से करीब 500 रुपए मिले। इससे गुस्साए बदमाशों ने परिवार के लोगों को जमकर पीटा। बाद में फरार हो गए।

पीड़ित का आरोप, दरोगा बोले- डकैती लिखवाओगे तो कार्रवाई नहीं होगी
पीड़ित अरविंद का आरोप है कि जब वह मामले की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा तो वहां मौजूद दारोगा ने डकैती में रिपोर्ट लिखवाने से मना कर दिया। कहा कि जो तुम्हारे साथ हुआ है अगर वही तहरीर में लिखोगे तो तुम्हारी सुनवाई नहीं होगी। जिसके बाद दारोगा ने खुद बोलकर तहरीर लिखवाई और चोरी में मुकदमा दर्ज कर किया है।

वर्जन: घटना के आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच के समय साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चि कराई जाएगी।
– राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

इसे भी पढ़ें…

बरेली: खड़ी बाइक में ईको ने मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा घायल

ताजा समाचार

Etawah: भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक बोले- 'संविधान को नहीं, बेईमानों को खतरा है', सपा पर कही यह बात...पढ़ें- पूरी खबर
पीलीभीत: पड़ोस की युवतियों ने बनाई विवाहिता की वीडियो और अपने भाई को दे दी..फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग, लूट ली अस्मत, 40 हजार भी ठगे
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान लिए चुनाव प्रचार थमा, 7 मई को 94 सीटों पर होनी है वोटिंग
हल्द्वानी: कटौती के आदेश नहीं, फिर भी कई घंटे गुल हो रही बिजली
पीलीभीत: साहब, पुत्रवधू जमीन हथियाना चाहती है, सिपाही भी कर रहा उसकी मदद..आए दिन देता है धमकी! 
प्रयागराज: पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी के बेटे का हृदय गति रुकने निधन