बरेली: सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद, इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू

बरेली,अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शनिवार को जिला चिकित्सालय समेत जिले के अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण न फैल सके। ऐसे में सिर्फ बुखार से ग्रसित लोगों का ही इलाज जिला अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाएगा। इसके …
बरेली,अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शनिवार को जिला चिकित्सालय समेत जिले के अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण न फैल सके। ऐसे में सिर्फ बुखार से ग्रसित लोगों का ही इलाज जिला अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाएगा। इसके अलावा इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे संचालित रहेंगी।
जिला पुरुष अस्पताल के मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. सुबोध शर्मा ने बताया कि मौजूदा में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है, जिसके क्रम में यूपी सरकार ने ओपीडी सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इसके चलते शनिवार से ही ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है। ऐसे में सिर्फ गंभीर मरीजों का इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया जाएगा। वहीं, हार्ट वार्ड में फीवर हेल्प डेस्क में बुखार से पीड़ित मरीजों का इलाज होगा, जिसके लिए फिजीशियन चिकित्सकों को जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं महिला जिला अस्पताल की सीएमएस डा. अलका शर्मा ने बताया कि महिला अस्पताल की भी ओपीडी सेवाएं अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद कर दी गई हैं। वहीं, प्रसव कराने आने वाली महिलाओं का कोरोना जांच के बाद ही प्रसव कराया जाएगा, जिससे कि संक्रमण न फैल सके।