सोमवार को खुलेगी ओपीडी, आज इमरजेंसी वार्ड में भीड़

सोमवार को खुलेगी ओपीडी, आज इमरजेंसी वार्ड में भीड़

हल्द्वानी, अमृत विचार: सरकारी और निजी अस्पतालों में होली त्योहार की वजह से ओपीडी बंद रही। रविवार को भी अवकाश है। अब सोमवार को ही ओपीडी खुलेगी। हालांकि इमरजेंसी में मरीजों का उपचार जारी रहा।
होली पर्व के चलते अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं प्रभावित रहीं। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल, राजकीय महिला अस्पताल और राजकीय आयुष अस्पताल में गुरुवार और शुक्रवार को ओपीडी बंद थी।

इसके बाद शनिवार को भी होली का अवकाश होने की वजह से ओपीडी बंद रही। रविवार को भी ओपीडी बंद रहेगी। इन अस्पतालों में इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की काफी भीड़ रही। इसके अलावा डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में शुक्रवार को पूरे दिन ओपीडी बंद रही। शनिवार को आधे दिन ओपीडी खुली रही। रविवार को भी पूरे दिन ओपीडी बंद रहेगी। निजी अस्पतालों में भी होली की वजह से ओपीडी सेवा काफी प्रभावित रही। शनिवार को निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा नहीं रही। अब सभी अस्पतालों में सोमवार से नियमित ओपीडी खुलेगी।