बरेली: अब जिला अस्पताल में जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात, मरीजों को मिलेगी राहत

बरेली: अब जिला अस्पताल में जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात, मरीजों को मिलेगी राहत

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में वर्षों से हो रही जलभराव की समस्या से अब निजात मिलेगी। बीते दिनों डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। उन्होंने जलभराव की स्थिति देख कर अधिकारियों को तुरंत समस्या के निस्तारण के आदेश दिए थे। जिसके बाद नगर निगम ने सीवर लाइन की मरम्मत का …

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में वर्षों से हो रही जलभराव की समस्या से अब निजात मिलेगी। बीते दिनों डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। उन्होंने जलभराव की स्थिति देख कर अधिकारियों को तुरंत समस्या के निस्तारण के आदेश दिए थे। जिसके बाद नगर निगम ने सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया था।

ये भी पढ़ें- बरेली: बच्चे को दवा दिलाने को कहा तो पत्नी पर किया हमला, पति पर रिपोर्ट दर्ज

कुतुबखाना से जिला अस्पताल तक डाली गई सीवर लाइन में कई पाइप अव्यवस्थित थे, जिनको बदल दिया गया है। एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह ने बताया कि निगम कर्मचारियों की ओर से सीवर लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।अब अस्पताल परिसर में जलभराव की समस्या नहीं होगी। इससे मरीजों के साथ ही स्टाफ को भी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: धनतेरस पर बन रहे खास संयोग, देगा विशेष फलदायक