बरेली: एमडीएम पर महंगाई की मार, छह सालों से चार रुपये के हिसाब से ही बांटे जा रहे फल
बरेली, अमृत विचार। रोजमर्रा के सामान के दामों में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। फलों व सब्जियों के रेट भी आसमान छू रहे हैं, लेकिन मिड-डे मील के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में फलों के वितरण के लिए दी जाने वाली धनराशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसका सीधा असर मध्यान्ह भोजन योजना पर भी पड़ …
बरेली, अमृत विचार। रोजमर्रा के सामान के दामों में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। फलों व सब्जियों के रेट भी आसमान छू रहे हैं, लेकिन मिड-डे मील के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में फलों के वितरण के लिए दी जाने वाली धनराशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसका सीधा असर मध्यान्ह भोजन योजना पर भी पड़ रहा है। पिछले छह वर्षों से फलों के लिए चार रुपये प्रति छात्र की दर से निर्धारित राशि ही दी जा रही है, जबकि इस बीच फलों के दामों में भी कई गुना वृद्धि हुई है। जनपद के कुल 2614 स्कूलों में चार लाख 10 हजार 103 बच्चे इस इस योजना से लाभान्वित हैं।
सभी सामानों के दाम बढ़े लेकिन फलों के नहीं
मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित सभी स्कूलों में सोमवार को फल वितरण का दिन निर्धारित किया गया है। मध्यान्ह भोजन परियोजना के अंतर्गत 2016 में ही फलों के रेट निर्धारित कर चार रुपये प्रतिछात्र के हिसाब से तय किया गया था। हालांकि इसके अतिरिक्त 2020 में परिवर्तित दर के अनुसार प्राथमिक स्कूलों में प्रतिछात्र मध्याह्न भोजन के लिए 4.97 रुपये निर्धारित है और 7.45 रुपये उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए निर्धारित है। अन्य दिनों में रोटी, सब्जी, सोयाबीन, दाल, तहरी, दूध आदि छात्रों को दिया जाता है। वहीं सप्ताह में सिर्फ एक दिन छात्रों को फल वितरित किया जाता है।
फलों के रेटों में आई भारी तेजी
शिक्षकों का कहना है कि फलों के लिए निर्धारित दर में पिछले छह वर्षों से किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि इस बीच आम, अमरूद, अनार, अंगुर, सेव, अनार, आड़ू, जामुन, संतरा, लीची, केला, आदि फलों के रेट में दो से चार गुना तक की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में बच्चों को गुणवत्तायुक्त फलों का सेवन करा पाना शिक्षकों के लिए चुनौती बना हुआ है।
प्रत्येक हफ्ते में एक दिन फल वितरण के लिए निर्धारित किया गया है। 2016 के बाद से फल के लिए दर में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। -गौरव तिवारी, जिला समन्वयक, एमडीएम
ये भी पढ़ें- बरेली: दूसरे दिन भी चला वांछितों के खिलाफ अभियान, 65 गिरफ्तार