बरेली: चौबारी मेला के आयोजक बनना है तो करें आवेदन, इस बार पशु मेले पर रोक 

बरेली: चौबारी मेला के आयोजक बनना है तो करें आवेदन, इस बार पशु मेले पर रोक 

बरेली, अमृत विचार। रामगंगा चौबारी मेले का आयोजन इस बार 4 नवंबर से 11 नवंबर तक कराया जाना है। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन ने मेले का ठेके पर आयोजन कराने के लिए आवेदन मांगे हैं। 18 अक्टूबर तक लोग अपना आवेदन मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र के कार्यालय में …

बरेली, अमृत विचार। रामगंगा चौबारी मेले का आयोजन इस बार 4 नवंबर से 11 नवंबर तक कराया जाना है। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन ने मेले का ठेके पर आयोजन कराने के लिए आवेदन मांगे हैं। 18 अक्टूबर तक लोग अपना आवेदन मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र के कार्यालय में जमा कर सकते हैं लेकिन वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिन पर सरकारी बकाया न हो और उसके विरुद्ध कोई केस विचाराधीन न हो।

ये भी पढ़ें – बरेली: सड़क के गड्ढे ने ली गरीब की जान, लोहे के एंगल के लदा ठेला अनियंत्रित, नीचे दबा चालक, मौत

जो भी आवेदन करेगा, उसका तहसील और पुलिस से सत्यापन भी कराया जाएगा। तहसील सदर और संबंधित थाने की पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर ही आवेदन मेला ठेका व्यवस्था में शामिल किया जाएगा। पिछले साल कार्तिक मेला का ठेका करीब 11 लाख रुपये में हुआ था, लेकिन इस बार मेले में पशु मेला पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। जबकि पशु मेले का हर वर्ष पशु व्यापारियों को इंतजार रहता है।

पशु मेला नहीं लगने से जो भी मेले का ठेका लेगा, उसकी आय को नुकसान होगा। ठेका लेने वाला व्यक्ति मेले में लगी दुकानों से प्रबंध कमेटी द्वारा निर्धारित तह बाजारी वसूल की जाती है। इधर, उप जिला मजिस्ट्रेट/मेला मजिस्ट्रेट कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि गत वर्षों की भांति वर्ष राममंगा चौबारी मेला का आयोजन ग्राम चौबारी स्थित रामगंगा नदी के किनारे किया जाएगा।

मेले का प्रबंधन ग्राम चौबारी के व्यक्तियों द्वारा प्रबंध कमेटी गठित करके किया जाता है। रामगंगा चौबारी वर्ष-2022 के आयोजन एवं प्रबंधन के लिए व्यक्ति 18 अक्टूबर को पूर्वाह्न 12 बजे उप जिला मजिस्ट्रेट/मेला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद नियमानुसार प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा। प्रबंधन समिति को मेला संबंधी समस्त धनराशि तत्काल जमा करनी होगी।

ये भी पढ़ें – बरेली: मूसलाधार बारिश से दोगुने हुए सब्जियों के रेट, ग्राहकों के चेहरे पर छाई मायूसी

ताजा समाचार

Maa Bhagwati Furniture
Kerala Cafe
अनुराग हेल्थ केयर प्रा. लि.
Dr. Vinisha Pandey Dentistry
Raman Electricals
Ananda Dairy