शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

मंगलवार रात सात बजे खुटार-गोला रोड पर पुल के पास हुआ हादसा

शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

खुटार, अमृत विचार। गोला रोड पर मंगलवार रात सात बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई। जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि हादसे के बाद तकरीबन आधे घंटे तक सड़क पर शव पड़े रहे। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। विवाद की आशंका देख पुलिस ने मृतकों की परिजनों को बमुश्किल संभाला और सड़क से उठाकर दोनों शव को खुटार सीएचसी ले आए, तो कही जाकर मामला शांत हुआ।
 
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां के गांव हुसैनपुर निवासी स्वामी दयाल (50) खुटार सीमा से जुड़े खीरी के कस्बा मैलानी के गांव अयोध्यापुर निवासी अपने साढू रामेश्वर दयाल के 20 वर्षीय बेटे सूरज कुमार के साथ दो दिन पूर्व कस्बा मैलानी के गांव सुआबोझ में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे। मंगलवार की शाम को स्वामी दयाल और सूरज बाइक से खुटार के गांव बुझिया रिश्तेदारी में आ रहे थे। रात करीब सात बजे खुटार-गोला मार्ग पर पुल के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। वाहन के टकराने के बाद बाइक से दोनों उछलकर गाड़ी के नीचे आ गए और कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के पास से मोबाइल फोन मिला। उसी के आधार पर दोनों की शिनाख्त हो पाई। इसके बाद पुलिस की सूचना पर परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी राजेंद्र रावत ने परिजनों को कार्यवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर खुटार आर के रावत ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचा थे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।आगे की कार्यवाही की जा रही है।