Kanpur News : बिजली टीम का घेराव कर अभद्रता, रिपोर्ट 

छावनी थानाक्षेत्र का मामला, बिजली चोरी करके चार्ज किए जा रहे थे ई-रिक्शा 

Kanpur News : बिजली टीम का घेराव कर अभद्रता, रिपोर्ट 

 कानपुर, अमृत विचार। छावनी थानाक्षेत्र में चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्ज करने वाले शातिरों को पकड़ने गई केस्को टीम पर आरोपियों ने घेरकर बदसलूकी की। सरकारी कार्य में बाधा डालने के बाद आरोपियों ने टीम को घेर लिया। जिसके बाद टीम को बैरंग लौटना पड़ा। इस मामले में केस्को के एक्सईएन ने छावनी थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बिजली घर में रेड टीम के एक्सईएन राम कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि सूचना मिली थी कि झाड़ी बाबा पड़ाव पर चोरी की बिजली से ई-रिक्शा की चार्जिंग की जा रही है। इस पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने बिजली चोरी के उपकरण बैट्री आदि सामग्री देखी। मौके पर बिजली विभाग की टीम को 25 ई-रिक्शा चार्ज होते मिले। टीम ने चार्जर जब्त किए। इस पर वहां पर मौजूद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। टीम को घेर कर अभद्रता करना शुरू कर दिया। एक्सईएन के अनुसार भीड़ ने टीम के साथ हाथापाई कर जब्त किए गए चार्जर छुड़ा लिए। गालीगलौज और हंगामा बढ़ता देख टीम को छापेमारी बंद करनी पड़ी।

इसके बाद आरोपी शाह आलम ने कुछ बैट्री और चार्जर अपनी कार की डिग्गी में छुपा लिए। टीम ने उसे वहां से निकलवाने का प्रयास किया, मगर शाह आलम अपने लोगों के साथ टीम से भिड़ गया। टीम उससे भी माल बरामद नहीं कर सकी। छावनी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय ने बताया आरोपी शाह आलम व कुछ अज्ञात लोग के खिलाफ (132) लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : इलाहाबाद प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठन की डॉ.अमृता चौरसिया बनी सचिव