Happy New Year 2025: नाच-गाना और मस्ती...आतिशबाजी से आसमान रंगीन, क्लबों-होटलों में भारी भीड़, जश्न में डूबा Kanpur, देखें- खूबसूरत तस्वीरें...

Happy New Year 2025: नाच-गाना और मस्ती...आतिशबाजी से आसमान रंगीन, क्लबों-होटलों में भारी भीड़, जश्न में डूबा Kanpur, देखें- खूबसूरत तस्वीरें...

कानपुर, अमृत विचार। वर्ष 2024 की अंतिम रात पूरा कानपुर जश्न में डूब गया। रात 12 बजते ही कलेंडर पर जैसे ही 2025 ने अपनी मुहर लगाई, आतिशबाजी के साथ आसमान रंगीन हो गया। आधी रात ठिठुरन के बावजूद सड़कों पर वाहनों की भरमार रही।

IMG-20241231-WA0077

क्लबों, होटलों, रेस्त्रा में भव्य पार्टियां हुईं जिनमें मस्ती भरे गीतों पर लोग देर रात तक झूमते रहे। सभी जगह खान-पान का विशेष इंतजाम किया गया। मॉल और बाजारों में सजावट की गई। मिठाई और गिफ्ट की दुकानों में रात तक भीड़ रही। बहुत से लोगों ने घरों में ही जश्न मनाया।

IMG-20241231-WA0081

पुलिस के अनुसार जिले में 227 जगह न्यू ईयर पार्टी मनाई गई। इसके अलावा छोटी बड़ी पार्टियों में हजारों युवा मौजूद रहे। लोग गानों पर जमकर थिरके। बॉलीवुड गानों की धूम थी।

कोई पुष्पा स्टाइल में था तो कोई भाईजान लुक में नए साल का स्वागत करता दिखा। कई परिवारों में बड़ों ने बच्चों संग इस दिन को यादगार बनाया। केक काटा, मिठाई बांटी। गुजरे वर्ष में जो अच्छा हुआ, उसे सहेजा और जो गलत हुआ उसे भूलने और सचेत रहने के लिए खुद को संकल्पित किया। 

IMG-20241231-WA0082

न्यू ईयर के स्वागत और अपनों पर प्रेम जताने की बहार मंगलवार के बाजार को देखने भर से ही लग रहा था। उपहारों की दुकानों पर काफी भीड़ दिखी। कोई अपनों के लिए कार्ड्स तो कोई घड़ी, मोबाइल आदि खरीदता दिखा। किसी ने परिवार के साथ पसंदीदा रेस्टोरेंट में खाना खाया तो किसी ने लजीज पकवानों का घर में ही आनंद उठाया।

IMG-20241231-WA0088

होटल लैंडमार्क, जेड स्क्वायर मॉल, स्टेटस क्लब, कानपुर क्लब, होटल विजय विला, होटल ग्रांड गीत, रिजेंटा होटल, मून एंड मार्श होटल, ट्यूलिप गार्डन होटल एंड रिजार्ट, ओरियंट रिजार्ट, लश बार एंड कैफे, डीएनजी ग्रैंड होटल, वैलोसिटी बार एंड रेस्टोरेंट, इंटरनेटी होटल में न्यू ईयर पार्टी काफी धूमधाम से मनी। यहां बड़े घरानों के लोग भी पहुंचे। कई नेता, व्यापारी और उद्यमियों ने शामिल होकर नए साल का जश्न मनाया।

IMG-20241231-WA0071

कई बड़ी पार्टियों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों के मशहूर डीजे अपनी परफॉर्मेंस देते दिखे। शहर के अधिकतर होटल रेस्टोरेंट पार्टी के लिए पहले से ही बुक थे।

IMG-20241231-WA0086

यहां लोगों ने एंट्री फीस में एक से लेकर 20 हजार रुपये तक खर्च कर न्यू ईयर जश्न का लुत्फ उठाया। इसमें लजीज फूड के साथ अनलिमिटेड ड्रिंक्स तक के ऑफर्स शामिल थे। इसके साथ ही पर्यटक स्थल गंगा बैराज, बोट क्लब, चिड़ियाघर, अटल घाट पर खास तैयारियां की गई थीं।

IMG-20241231-WA0088

IMG-20241231-WA0075

जगह-जगह बेरीकेडिंग, 1034 वाहनों के चालान किए  

नए साल के जश्न में डूबे शहर में हुड़दंग करने वाले युवाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। नशे में वाहन चलाने वाले 43 वाहनों समेत कुल 1034 वाहनों के चालान किए। मंगलवार की रात को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर सभी एसीपी, थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक डीसीपी रवींद्र कुमार सिंह, एसीपी, टीआई, टीएसआई की टीम ने शहरभर में बेरीकेडिंग करके चेकिंग अभियान चलाया।

IMG-20241231-WA0074

ब्रीथ एनेलाइजर से चेक करने पर 43 वाहन सवार नशे में पाए गए जिनका चालान किया गया। गलत दिशा में आने वाले 242 वाहनों का भी चालान हुआ। दो पहिया वाहनों पर 3 सवारी चलने वाले 146 वाहनों का चालान किया गया। 18 वाहन सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था, उनका भी चालान हुआ। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 628 चालान समेत कुल 1034 वाहनों के चालान किये गये।

(सभी फोटो- मनोज तिवारी)

ये भी पढ़े- मिल जाए कोई छोरी काली हो चाहे गोरी, नया नया साल है नया नया...कानपुर में कल्याणपुर थाने के सामने युवती ने बनाई REEL, जमकर हो रही Viral