रामपुर: पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकी मारे जाने के बाद नए साल पर पुलिस अलर्ट
बिलासपुर में 90 के दशक में चरम पर था आतंकवाद
रामपुर, अमृत विचार। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के पीलीभीत में तीन आतंकी मारे जाने के बाद नव वर्ष पर पुलिस अलर्ट है। बिलासपुर में 90 के दशक में आतंकवाद चरम पर था। 31 दिसंबर की 2007 की रात में आतंकी हमला हुआ था। तमाम बिंदुओं के मद्देनजर हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रख रही है। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण किया।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। खास बात यह भी कि कुछ दिनों पहले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के पीलीभीत में तीन आतंकी मारे गए हैं। रामपुर की तहसील बिलासपुर में 90 के दशक में आतंकवाद चरम पर था। इसके अलावा 31 दिसंबर 2007 की आधी रात के बाद आतंकियों ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हमला हुआ था। पुलिस महकमा हर बिंदु पर विचार करके सतर्कता बरत रहा है। हालांकि नए वर्ष के स्वागत के लिए शाम से आतिशबाजी शुरू कर दी गई थी। रात 12 बजे आतिशबाजी से लेकर हर युवा ने अपनी-अपनी तरह से नए साल का जश्न मनाया। सुरक्षा के लिहाज से हर मुख्य चौराहे पर पुलिस पिकेट को तैनात कर दिया गया। इसके अलावा सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के आसपास भी पुलिस बल तैनात रहा। मंगलवार देर शाम को भी होटलों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। ताकि कोई भी नए वर्ष के जश्न में खलल नहीं डाल सके। दूसरी ओर, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के पीलीभीत में 25 दिसंबर को तीन आतंकी मारे गए थे। उसके बाद से ऐसी चर्चा है कि कुछ साथी और रह गए हैं, उसके बाद से अलर्ट है।
बिलासपुर में भी चरम पर था उग्रवाद
बिलासपुर में 90 के दशक में काफी उग्रवाद था। बताया जाता है कि उग्रवादियों ने पुलिस मुठभेड़ में मारे गए युवक की हत्या का बदला लेने के लिए पुलिस अधिकारियों की हत्या की साजिश रची थी। उग्रवादियों ने नैनीताल रोड पर घात लगाकर जंगल में बैठे थे। रात जब अधिकारी उस रास्ते से नहीं गुजरे तो छह रोडवेज कर्मियों सहित नौ लोगों की हत्याकर दी थी। इसमें तीन लोग एक ही परिवार के थे।उसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। जिसमें पंजाब का एक दुर्दांत उग्रवादी जोगेंद्र सिंह भी शामिल था। 90 के दशक में बिलासपुर में उग्रवाद चरम पर रहा था।
रेलवे स्टेशन पर रहेगी सुरक्षा
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफऔर जीआरपी की टीम संयुक्त रुप से सक्रिय है। देर रात को भी पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने सिविल लाइन इंस्पेक्टर के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वहां पर गश्त की थी। साथ ही यात्रियों से जानकारी हासिल की थी। स्टेशन परिसर के पास पुलिस बल तैनात रहने के निर्देश जारी किए थे। रोडवेज के आसपास भी पुलिस तैनात है।