बदायूं: डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा सवार छात्रा की मौत, परिजनों ने जाम किया राजमार्ग
मंगलवार को नौली गांव के मोड़ पर ई-रिक्शा और दिसौलीगंज के पास बाइक को मारी टक्कर
बिसौली, अमृत विचार। अनियंत्रित डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा राजमार्ग किनारे खंती में जा गिरा। हादसे में ई-रिक्शा सवार छात्रा की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं इसी डंपर ने एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिस पर बैठे दो युवक घायल हो गए। डंपर नाले में फंस गया। भीड़ ने डंपर चालक की जमकर पिटाई की। स्वजनों ने किशोरी का शव मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर रखकर जाम लगाया।
हादसा कोतवाली बिसौली क्षेत्र में मई बसई चौराहे पर दोपहर लगभग साढ़े चार बजे हुआ। बिसौली कस्बा की ओर से बदायूं की ओर जा रहे डंपर ने नौली गांव के मोड़ पर ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा सवार हाईस्कूल की छात्रा गांव नौली निवासी लक्ष्मी (16) पुत्री सोहनलाल की मौके पर मौत हो गई। हादसे में छात्रा की मां ब्रह्मा देवी और इसी गांव के हरी सिंह, नेम सिंह, गांव बाकरपुर निवासी नेमवती, गांव मई निवासी मिथलेश व उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गए। ई-रिक्शा के बाद डंपर ने गांव दिसौलीगंज के पास बाइक पर बैठे गांव भटपुरा निवासी दो युवकों को रौंद दिया। दोनों युवक नाले में जा गिरे। दोनों के मामूली चोट आईं। हादसों के बाद डंपर भी नाले में फंस गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। डंपर के चालक की पिटाई लगा दी। कुछ अन्य लोगों ने चालक को बचाया। सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन पहुंच गए। पुलिस भी आ गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने छात्रा का शव राजमार्ग पर रखकर जाम लगाया। डीएम और एसएसपी को बुलाने की जिद करने लगे। पुलिस देर शाम तक परिजनों को समझाती रही लेकिन परिजन और ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। जिसके चलते लगभग चार घंटों तक जाम लगा रहा। प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने लोगों को समझाकर शांत कराया और शव को रात लगभग आठ बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।