पहले शादी में किया था दिखावा ! अब ऐसा क्या कर दिया कि यूट्यूबर ईशान अली को खूब पड़ रहीं गालियां...
बरेली, अमृत विचार। अपनी वीडियोज के जरिए यूट्यब की दुनिया भर में नाम कमाने वाले मशहूर यूट्यूबर ईशान अली एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बीते दिनों अपनी शादी को लेकर ट्रोल हुए ईशान अली इस बार एक अपकमिंग वीडियो को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। मामला यहां तक बढ़ गया कि अब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी है। आरोप है कि ईशान अली ने अपनी आने वाली वीडियो के जरिए मुस्लिम धर्म की पवित्र किताब कुरान का अपमान किया है।
दरअसल ईशान अली ने “करिशमा कुरान का” नाम से एक शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसको वह बुधवार को रिलीज करने वाले हैं। इस शार्ट फिल्म का पोस्टर उनके सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया तो लोग भड़क गए। जानकारी दी गई कि वीडियो बुधवार शाम पांच बजे अपलोड की जाएगी। इस्लाम की पवित्र किताब कुरान के अपमान का आरोप लगाते हुए लोग कार्रवाई की मांग करने लगे। कहा गया कि ईशान अली ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए इस वीडियो को बनाया है। पूरे मामले में एक्स पर जीशान मिर्जा कादरी ने कार्रवाई की मांग करते हुए बरेली पुलिस को टैग किया। उन्होंने कहा कि यट्यूबर के इस काम मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं। लिहाजा आरोपी यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मामला बढ़ता देख एसएसपी अनुराग आर्य ने पूरे मामले में जांच के आदेश बारादरी थाना प्रभारी सुनील कुमार को दिए हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही फजीहत
वीडियो अपलोड होने से पहले ही ईशान अली की फजीहत सोशल मीडिया पर हो गई है। दुनिया को सादगी से जिंदगी गुजारने की नसीहत देने वाली वीडियो बनाने वाले ईशान अली ने हाल ही में अपनी शादी में खूब खर्चा किया था। जिसको लेकर भी यूजर्स उनको ट्रोल कर चुके हैं। अब ये विवाद सामने आने के बाद लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं।