Gonda News : बाइक लेकर खाई में गिरे युवक की मौत, बच्ची समेत दो घायल
गोंडा, अमृत विचार : थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी अंतर्गत भटपुरवा खदरनपुरवा मोड़ के समीप मंगलवार की देर शाम एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक व एक 12 वर्ष की भांजी गंभीर रूप से घायल हो गयी।
करनैलगंज थाना क्षेत्र के वोडमपुरवा नरायनपुर मांझा का रहने वाला हंसराज यादव (26) अपने चचेरे भाई राजभवन यादव व उसकी 12 साल की भांजी रजनी के साथ पूरेअंगद गांव स्थित अपने रिश्तेदार सुन्दर भटियारा के घर गए थे। देर शाम तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे। बाइक हंसराज चला रहा था। परसपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी अंतर्गत भटपुरवा खदरनपुरवा मोड़ के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाइक चालक हंसराज यादव की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार 12 वर्षीया रजनी व रामभवन गंभार रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। शाहपुर चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
एक वर्ष पहले हुआ था गौना
हादसे की खबर मृतक हंसराज के घर पहुंची तो परिवार नें कोहराम मच गया।नरायनपुर माझा के प्रधान राजू यादव ने बताया कि एक वर्ष पहले ही हंसराज का गौना हुआ था। इस हादसे ने उसकी पत्नी के मांग का सिंदूर उजाड़ दिया। मृतक के भाई बल्दी, बाबू, रमेश, पिंटू सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News : समाज के दूसरे सदस्यों से बात करना पति के प्रति क्रूरता नहीं