Lucknow News : सरकारी भूमि से ध्वस्त किया निर्माण, विरोध

Lucknow News : सरकारी भूमि से ध्वस्त किया निर्माण, विरोध

लखनऊ,अमृत विचार : नगर निगम ने पुलिस बल के साथ सदर तहसील के ग्राम लौलाई व लोनापुर में बुलडोजर से निर्माण ध्वस्त करके करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन बिल्डर व अन्य लोगों से मुक्त कराई। कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया लेकिन, टीम पीछे नहीं हटी।

मंगलवार को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर नगर निगम व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। सदर तहसील के नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव व नगर निगम के नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार ने राजस्व निरीक्षक और लेखपालों के साथ ग्राम लौलाई में पुष्पेन्द्र यादव व शिवेन्द्र यादव द्वारा सरकारी जमीन पर किया निर्माण ध्वस्त किया। इसी तरह ग्राम लोनापुर में बिल्डरों द्वारा बनाई कॉलोनी की नींव व दीवार गिराई। कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। जिन्हें टीम ने चेतावनी देकर मौके से हटा दिया। इस दौरान नगर निगम की कुल .535 हेक्टेयर बेशकीमती कब्जामुक्त कराई गई। कार्रवाई थाना बीबीडी पुलिस बल के साथ की गई।

यह भी पढ़ें-Gonda News : बाइक लेकर खाई में गिरे युवक की मौत, बच्ची समेत दो घायल