रामपुर: नए साल के जश्न में डूबा सारा शहर...12 बजते ही थिरकने लगे युवा
मोबाइल पर भी भेजे गये एक दूसरे को बधाई संदेश
रामपुर, अमृत विचार। नव वर्ष पर युवा खूब थिरके और रात को 12 बजते ही खूब धूम धड़ाका हुआ और आतिशबाजी से आसमान रंगीन हो गया। होटलों और पार्कों में 7 डिग्री पारे में युवा खूब थिरके और नव वर्ष की एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बाजारों को खूब सजाया गया। लोगों ने नव वर्ष पर काटने के लिए केक खरीदे।
सर्द भरी रात में होटलों और घरों में नये साल पर युवाओं ने खूब धमाल मचाया। रात को 12 बजते ही धूम-धड़ाका शुरू हो गया जमकर आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी से आसमान रंगीन हो गया पूरे दिन युवाओं ने गिफ्ट सेंटर से तरह-तरह के उपहार खरीदे। पेंडल सेट की खूब बिक्री हुई है। बाजारों को रंग-बिरंगे गुब्बारों और झालरों से सजाया गया था। हाईवे स्थित एक होटल आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने नये साल का इस्तकबाल पूरे जोशो-खरोश से किया। नये साल पर बाजारों को रंग-बिरंगे गुब्बारों और झालरों से सजाया गया। युवाओं ने बाजारों से नव वर्ष पर अपनों को देने के लिए उपहार खरीदे। नव वर्ष के बधाई संदेश मोबाइल पर एक दूसरे को देर शाम से भेजने का सिलसिला शुरू हो गया। युवाओं ने तरह-तरह के डिजाइनिंग में बधाई संदेश मोबाइल के माध्यम से एक दूसरे को भेजकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। कारोबारी सोनू बताते हैं कि न्यू ईयर के कार्ड तो गुजरे जमाने की बात हो गई है। लोग मोबाइल पर तरह-तरह के नव वर्ष के संदेश भेज रहे हैं। अब टेडि बियर, पेंडल सेट और मैजिक फोटो फ्रेम की खूब बिक्री हुई है।
रामपुर में नहीं परिवार संग सैलिब्रेट करने की जगह
रामपुर में परिवार संग कोई त्योहार या नया साल सैलिब्रेट करने के लिए कोई स्थल नहीं है। इस कारण अधिकतर लोग नव वर्ष या अन्य किसी त्योहार पर नैनीताल का रुख करते हैं और पहाड़ों की वादियों से फोन करके बोलते हैं हैप्पी न्यू ईयर। रंजन कुमार बताते हैं कि वह परिवार संग नैनीताल पहुंच गए हैं और बच्चों के साथ नये साल को सैलिब्रेट कर 1 जनवरी की शाम को रामपुर लौट आएंगे।