बरेली: चेतावनी पर करता अमल टीटीई तो नहीं जाती नौकरी

बरेली, अमृत विचार। महिला यात्रियों से छेड़छाड़ के आरोपी टीटीई को बर्खास्त किए जाने के बाद जंक्शन पर शनिवार को चर्चा गर्म रही। हर किसी की जुबान पर सिर्फ टीटीई की बर्खास्तगी की चर्चा थी। दबी जुबान में कई अधिकारी और कर्मचारी यह कहते नजर आए कि पूर्व की घटनाओं में मिली चेतावनियों पर टीटीई …
बरेली, अमृत विचार। महिला यात्रियों से छेड़छाड़ के आरोपी टीटीई को बर्खास्त किए जाने के बाद जंक्शन पर शनिवार को चर्चा गर्म रही। हर किसी की जुबान पर सिर्फ टीटीई की बर्खास्तगी की चर्चा थी। दबी जुबान में कई अधिकारी और कर्मचारी यह कहते नजर आए कि पूर्व की घटनाओं में मिली चेतावनियों पर टीटीई रवि मीणा ने अमल किया होता तो नौकरी से हाथ नहीं धोना पड़ता।
पूर्व में जितनी भी घटनाओं को टीटीई द्वारा की गईं, उन सबके बावजूद उसके हौसले बुलंद थे। वह रेलवे के आला अधिकारियों से सिफारिशें कराकर बार-बार बहाल हो जाता था। लेकिन इस बार टीटीई की सिफारिशों को दरकिनार कर अधिकारियों ने भी उससे किनारा कर लिया।
बता दें कि महिला यात्रियों से छेड़छाड़ और अश्लीलता के आरोपी और बरेली जंक्शन पर तैनात टीटीई रवि मीणा को मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने बर्खास्त कर दिया। इससे पहले आरोप लगाने वाले महिला अधिवक्ता के भी बयान दर्ज किए गए थे। टीटीई रवि मीणा पर आरोप है कि उसने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही महिला अधिवक्ता के साथ ट्रेन में सीट दिलाने के नाम पर छेड़छाड़ की थी।
महिला ने जीआरपी में भी शिकायत की थी लेकिन बाद में टीटीई द्वारा लिखित में माफीनामा देने के बाद अपनी शिकायत वापस ले ली थी। इससे पहले भी उसके ऊपर कई मामले थे, लेकिन वह कभी पत्नी-बच्चों की दुहाई देकर तो कभी मां की बीमारी की बात कहकर ड्यूटी पर बहाल हो जाता था। लेकिन इस बार नौकरी में वापसी के रास्ते टीटीई के लिए लगभग बंद हो चुके हैं। सूत्रों की माने तो मंडल रेल प्रबंधक की मंजूरी मिलने के बाद ही टीटीई की बर्खास्तगी की गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बकरीद पर सुबह से रहेगा रूट डायवर्जन, जानें कौन-कौन से रास्तों पर पड़ेगा असर