बरेली: बैठक में कैसे पहुंचा गोलीकांड का आरोपी, एडीजी ने बैठाई जांच

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर के बानखाना में गोली चलाने के आरोपी को शांति समिति की बैठक में थाने बुलाया गया। इसकी सूचना लगने के बाद एडीजी ने मामले की जांच बैठा दी है। मंगलवार को प्रेमनगर थाने में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई थी। बैठक में बानखाना में गोलीकांड का आरोपी मोंटू …
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर के बानखाना में गोली चलाने के आरोपी को शांति समिति की बैठक में थाने बुलाया गया। इसकी सूचना लगने के बाद एडीजी ने मामले की जांच बैठा दी है। मंगलवार को प्रेमनगर थाने में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई थी। बैठक में बानखाना में गोलीकांड का आरोपी मोंटू भी पहुंचा था।
सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय व सीओ प्रथम श्वेता यादव बैठक कर चले गए थे। इसके बाद जब लोगों ने मोंटू को बैठक में बुलाने का विरोध करते हुए चर्चा शुरू कर दी। लोगों का कहना था कि आरोपी के खिलाफ प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज है। इसके बाद भी चौकी इंचार्ज जयचंद ने उसे दोस्ती निभाते हुए बैठक में बुलाया था। बैठक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें लोगों ने मोंटू को देखा तो इस पर आपत्ति जताई। मीडिया के माध्यम से यह बात जब एडीजी को पता लगी तो इसकी जांच बैठा दी है।
प्रेम नगर में हुई बैठक में ऐसे आरोपियों को बुलाना गलत है । मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। एसएसपी से पूरे प्रकरण में रिपोर्ट मांगी गई है— राजकुमार, एडीजी, बरेली जोन।