बरेली: अवैध रूप से आवासों में रहने वाले कर्मचारी होंगे बाहर, तीन दिन का मिला समय

बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल में भले वर्तमान में कोई मरीज भर्ती ना हो, लेकिन यहां बने आवासों में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने कब्जा जमा रखा है। आप इन कर्मचारियों से आवास मुक्त कराने के लिए प्रबंधन ने तैयारी कर ली है। शनिवार को अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने सभी कर्मचारियों …

बरेली, अमृत विचार300 बेड अस्पताल में भले वर्तमान में कोई मरीज भर्ती ना हो, लेकिन यहां बने आवासों में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने कब्जा जमा रखा है। आप इन कर्मचारियों से आवास मुक्त कराने के लिए प्रबंधन ने तैयारी कर ली है।

शनिवार को अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। तीन दिनों का समय आवास खाली करने के लिए दिया गया है। तय अवधि में कोई कर्मचारी आवास खाली नहीं करता है तो पुलिस की मदद से आवास खाली कराए जाएंगे।

अस्पताल में बने सरकारी आवासों में अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए आवास निर्धारित हैं, लेकिन यहां सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू के साथ 108, 102 एंबुलेंस समेत मेडिकल मोबाइल यूनिट के कर्मियों ने भी अपना कब्जा जमा रखा है।

सरकारी आवासों में स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी लंबे समय से रह रहे हैं। नियमानुसार अब इन्हें नोटिस जारी कर तीन दिनों का समय आवास खाली करने के लिए दिया गया है। डॉ. अकीक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, 300 बेड अस्पताल

ये भी पढ़ें- बरेली: बड़ा बाइपास पर सड़क हादसा, वाहन में फंसे चालक और क्लीनर की पीआरवी ने बचाई जान