बरेली: किसान की जमीन पर फर्जी चकबंदी कराकर बेचने का प्रयास, आरोपी के खिलाफ धरने पर बैठे गांव वाले

बरेली: किसान की जमीन पर फर्जी चकबंदी कराकर बेचने का प्रयास, आरोपी के खिलाफ धरने पर बैठे गांव वाले

बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने करोड़ो की जमीन कब्जाने के लिए पीड़ित के पिता को अपना नाना बता कर उसका फर्जी मृत्यू प्रमाण पत्र बनाकर अधिकारियों के साथ जमीन को चकबंदी लेखपाल से मिलकर अपने नाम करा ली। ये भी पढ़ें- बरेली: पति-पत्नी में विवाद, पति ने खाया जहर, हालत बिगड़ी थाना बिथरी चैनपुर …

बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने करोड़ो की जमीन कब्जाने के लिए पीड़ित के पिता को अपना नाना बता कर उसका फर्जी मृत्यू प्रमाण पत्र बनाकर अधिकारियों के साथ जमीन को चकबंदी लेखपाल से मिलकर अपने नाम करा ली।

ये भी पढ़ें- बरेली: पति-पत्नी में विवाद, पति ने खाया जहर, हालत बिगड़ी

थाना बिथरी चैनपुर के गांव भिनडौलिया निवासी यासीन ने बताया आरोपियों ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार के साथ भारी संख्या में गांव वाले कलेक्ट्रेट पहुंचे और चकबंदी अधिकारी व पुलिस अधिकारी के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देकर न्याय की मांग की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने बच्चे काे काटा, मासूम अस्पताल में भर्ती