बरेली: खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगते ही जनता की और कटेगी जेब

बरेली, अमृत विचार। 24 खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगते ही जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। पैकिंग आटा, चावल, दलहन व अन्य इसमें शामिल हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी सरकार के इस फैसले के विरोध में हैं। जीएसटी परिषद ने अपनी पिछली बैठक में डिब्बा या पैकेट बंद और लेबल युक्त …
बरेली, अमृत विचार। 24 खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगते ही जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। पैकिंग आटा, चावल, दलहन व अन्य इसमें शामिल हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी सरकार के इस फैसले के विरोध में हैं। जीएसटी परिषद ने अपनी पिछली बैठक में डिब्बा या पैकेट बंद और लेबल युक्त ( फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला लिया है।
किला के फुटकर व्यापारी अमित कुमार ने बताया कि उनको खाद्य पदार्थ पर पांच प्रतिशत जीएसटी देनी पड़ेगी तो उसकी कीमत बढ़ना स्वाभाविक है। पहले जिन दाल की कीमत सौ रुपये थी जीएसटी लागू होते ही उसकी कीमत 105 रुपये हो जाएगी। उसके बाद फुटकर विक्रेता ग्राहक को 10 फीसदी का लाभ लेते हुए 115 रुपये किलो के दाम पर बेचेगा।
जनता ने नहीं सोचा था खाद्य पदार्थ भी होंगे जीएसटी में शामिल
अभी तक डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस पर महंगाई की मार झेल रही जनता अब खाने-पीने की वस्तुओं पर भी महंगाई झेलने जा रही है। आम जनता पर इसका खासा असर देखने को मिलेगा। विभागीय अधिकारियाें की मानें तो सोमवार को 24 खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लागू हो जाएगी।
यह कहते हैं व्यापारी
सरकार ने दाल, चावल, आदि ऐसे खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाया है जिसकी पैकिंग 30 किलो से कम है। दालें फिलहाल 30 किलो की पैकिंग में आती हैं। सोमवार के बाद उस पर स्थिति साफ हो जाएगी। अभी कुछ कह नहीं सकते हैं—करन, थोक दाल व्यापारी। शहामतगंज
सबसे पहले जीएसटी लागू होने पर व्यापारियों पर इसका असर पड़ेगा। उसके बाद इसकी मार जनता पर पड़ेगी। वह सरकार से मांग करते हैं खाद्य पदार्थ से जीएसटी को लागू नहीं किया जाए ताकि गरीब जनता महंगाई की मार से बच सक—राजेंद्र गुप्ता, पदाधिकारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल।
खाद्य पदार्थ पर जीएसटी लागू होते ही जीएसटी कलेक्शन बढ़ेगा। जिस वस्तुओं पर अभी तक जीएसटी नहीं था उन पर जीएसटी लागू किया गया है। जनता को इसका खासा फर्क पढ़ेगा—गौरी शकंर,डिप्टी कमिश्नर।
यह भी पढ़ें- बरेली: कैदियों के लिए गए सैंपल, हेपेटाइटिस की होगी जांच