बरेली: बकाया बिल पर काटे गए 220 कनेक्शन

बरेली अमृत विचार। बकाया बिल वसूली को लेकर बिजली विभाग की टीम ने अभियान तेज कर दिया है। 10,000 से अधिक बिजली का बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं को छोड़कर अब 50,000 से अधिक बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को 220 कनेक्शन काटे गए और छह लोगों पर बिजली …
बरेली अमृत विचार। बकाया बिल वसूली को लेकर बिजली विभाग की टीम ने अभियान तेज कर दिया है। 10,000 से अधिक बिजली का बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं को छोड़कर अब 50,000 से अधिक बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को 220 कनेक्शन काटे गए और छह लोगों पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई।
शासन से निर्देश मिलने के बाद बिजली विभाग के अभियान में तेजी आ गई है। बुधवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर बकाया बिल पर करीब 220 कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा छह जगह टीम को बिजली चोरी होती मिली इसके बाद संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि बकाया बिल वसूली को लेकर उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा। बिजली विभाग के अभियान से बिजली चोर और बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं में खलबली मची रही।
ये भी पढ़ें- बरेली: इलेक्ट्रिक सिटी बसों का पांच रुपये कम किया गया किराया